बारां. शहर समेत जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को तेज हवा के साथ आधे घंटे की तेज बरसात ने कई जगह नुकसान कर दिया। एक तरफ इससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। वहीं कृषि उपज मंडी में पानी का भराव हो जाने से जिंस पानी में खराब होने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
कृषि उपज मंडी में छोटा पुराना नाला टूटा होने तथा कचरे से अटा होने के कारण नीलामी स्थल पर बारिश के दौरान पानी का भराव हो गया। करीब एक से डेढ़ फुट पानी का भराव हो जाने से गेहूं, सरसों व धनिए के कट्टे व बोरियां पानी में भीग गए। वहीं एक किसान का करीब 40 बोरी धनिया पानी में बह गया। इसे वह पानी से निकाल कर बचाने का जतन करता नजर आया।
मंडी व्यापारी विमल बंसल तथा मुरारी राठौर ने बताया कि मंडी में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नही हैं। इसके चलते पारियां को नुकसान उठाना पड़ता हैं। मंडी में पुराना छोटा तथा कई जगह से टूटा हुआ नाला है। कचरे से अटा होने के कारण उससे पानी का निकास नहीं हो पाता है। ऐसे में भराव की समस्या बनती है।
दोपहर बाद बरसात होने से जहां किसानों के माल की नीलामी व तुलाई तो हो गई थी। लेकिन माल का उठाव नहीं हो पाया था। इसके चलते यह हालात बने।