बारां. गत 11 मई को सीसवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में ढाई वर्ष की मासूम बालिका के साथ बलात्कार की घटना के मामले को लेकर सोमवार को बंजारा विकास समिति के सैकड़ों लोगों ने यहां मिनी सचिवालय भवन के समक्ष जमकर नारेबाजी की।
समिति के अध्यक्ष हजारीलाल चावड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देने आए हैं। जिसमें हमारी मांग है कि पीड़ित बालिका के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाए। साथ ही बालिका के बड़े होने पर लिखाई पढ़ाई के खर्च कर जिम्मेदारी भी सरकार वहन करे। परिवार में अन्य परेशानियों के समाधान के लिए भी लिखा गया है। बंजारा समाज को बड़े आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।