बारां. कृषि उपज मंडी में इन दिनो धान व मक्का की अच्छी आवक हो रही है। मंडी में मंगलवार को करीब सवा लाख बोरी धान की आवक हुई। इसके दाम 3200 से लेकर 3950 रुपए प्रति क्विंटल रहे। धान व मक्का की बमपर आवक को देखते हुए कृषि उपज मंडी प्रशासन ने अलग-अलग दिन अलग-अलग जिंस की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी थी। जिसके तहत सोमवार को मक्का समेत अन्य जिंसों की नीलामी हुई। सोमवार को भी करीब एक लाख कट्टे मक्का की आवक हुई थी। औसत भाव लगभग 2000 रुपए प्रति क्विंटल बिकने के चलते अच्छे रहे। जिंस की बम्पर आवक के चलते मंडी के अंदर तथा बाहर जाम के हालात बने रहे। माल का उठाव समय पर होता नहीं देखकर मंडी प्रशासन ने बुधवार को मंडी बंद का ऐलान किया है। अब 2 नवंबर गुरुवार को मक्का समेत अन्य जिंसों की नीलामी होगी। सोमवार रात्रि को भी मेलखेड़ी रोड पर कॉलेज रोड तथा अस्पताल रोड पर ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी कतारे लगी रहीं।