
Murder : लकडिय़ों से पीट-पीटकर कर दी हत्या
बारां. जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के पीपल्दारुंडी गांव में शुक्रवार को एक वृद्ध की लकडिय़ों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि किशनगंज थाना क्षेत्र के पीपल्दारुंडी गांव निवासी रामलाल गुर्जर को भैंसे चराते समय सुबह दो-तीन जनों ने लकडिय़ों से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि मृतक तथा आरोपी पड़ोसी बताए गए हैं। इनके बीच एक गली को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। हालांकि इस मामले में राजीनामा भी हो गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह रेकी कर धर्मेंद्र तथा उसके भाई दीपू समेत अन्य ने भैंसें चराते समय वृद्ध की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने भी पोस्टमार्टम रूम पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना की गई है।
Published on:
28 Jul 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
