
हिन्दू-मुस्लिम एक ही थाली में खाए, ऐसा हिन्दुस्तान बना दे
हजरत बाबा सैयद का उर्स
कौमी एकता के कलामों से सजी कव्वाली महफिल
बारां. हजरत बाबा सय्यद इस्लामुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह जकात वाले का उर्स मुबारक गुरुवार रात्रि को सब्जी मंडी स्थित छोटा सर्राफा बाजार के समीप आयोजित हुआ। सदर शाहिद अब्बासी व अफसर अली राईन ने बताया कि कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल जुनैद सुल्तानी बदायंू यूपी व अबरार हसन कोटा ने कौमी एकता पर बेहतरीन कलाम पेश किए। उन्होंने नबी के नाम का दुनियां में बोलबाला, मोला मेरे मोला ओ मेरे परवर दिगार। मोरे अंगना मोईनुद्दीन आयो री। ये जमाना मेरे हुसैन का जैसे सूफियाना अंदाज में कलाम पेश कर माहौल को सूफियाना रंग में रंगा। उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एक ही थाली में खाए, ऐसा हिन्दुस्तान बना दे या अल्लाह, पेश कर माहौल को भक्तिमय कर कौमी एकता का संदेश दिया। इसके बाद देश भक्ति का तराना छेड़ा। इससे पूर्व कमेटी की ओर से वक्फ बोर्ड सदर हुसैन पठान, सिद्दीक भाई, कमरुद्दीन ठेकेदार, इदरिश बाबा, अन्नू बाबा, मुन्ना बाबा, इकबाल नेता, उमर बैल्डर व हमीद बाबा आदि मेहमानों व कलाकारों का इस्तकबाल किया गया। शुक्रवार सुबह सलाम पेश करने के बाद तबर्रुक तकसीम किया गया।
मीणा समाज की बैठक में सम्मेलन पर चर्चा
बारां. अक्षय तृतीया पर आयोजित होने वाले मीणा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर जय मिनेश सेवा संस्थान की बैठक सरपंच राजेन्द्र मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गर्इं। समिति सदस्य सरपंच योगेश मीणा ने बताया कि इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा किया जा रहा है। वही समाज में व्याप्त कुरीतियों व बुराइयों के खिलाफ भी जागरूक किया जा रहा है। सम्मेलन में विवाह प्रमाण पत्र समिति के द्वारा बनाकर दिया जाएगा तथा सरकार से अनुदान उपलब्ध करवाने में भी समिति पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
Published on:
20 Apr 2019 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
