
41 पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब की खेप पकड़ी, एक गिरफ्तार
कवाई. कस्बे की थाना पुलिस ने मंगलवार रात को थानाक्षेत्र के एक गांव से अवैध संचालित शराब दुकान से 41 पेटी माल पकड़ा है। इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राजेंद्र मेहता से शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। कवाई थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि आरोपी राजेंद्र मेहता को बुधवार को अटरू न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे एक दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान आरोपी से अवैध शराब को लाने के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
यह है मामला
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 की आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के लिए टीमों का गठन कर अवैध शराब की बिक्री और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए घनश्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के सुपरविजन में वृताधिकारियों और थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। मंगलवार देर रात कवाई थानाधिकारी थाना रामस्वरूप मीना के निर्देशन में डीएसटी टीम की सहायता से विशेष टीम का गठन किया गया। डीएसटी टीम बारां के साथ कवाई थाने की टीम में शामिल थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा, एएसआई किशन ङ्क्षसह, कांस्टेबल महेंद्र, दिनेश मीणा, पर्वत, चालक अशोक ने ग्राम मुसई गुजरान में कार्रवाई करते हुए राजेंद्र मेहता के मकान पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अंग्रे•ाी और देशी शराब के अलग-अलग ब्रांड की 41 पेटी शराब जब्त की। पकड़ी गई शराब में 22 पेटी देशी शराब, 13 पेटी बीयर, 6 पेटी अंग्रे•ाी शराब के क्वार्टर, हॉफ़ व बोतल शामिल हैं।
Published on:
19 Oct 2023 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
