scriptbaran live, sting operation, iligal wine selling, wine, excise dept | स्टिंग ऑपरेशन : बारां शहर में वैध की आड़ में अवैध शराब का ‘खुला’ कारोबार | Patrika News

स्टिंग ऑपरेशन : बारां शहर में वैध की आड़ में अवैध शराब का ‘खुला’ कारोबार

locationबारांPublished: Oct 18, 2023 11:01:12 am

Submitted by:

mukesh gour

रात आठ बजे बाद दुकानों के आसपास चोर खिडक़ी से बिक रही शराब

स्टिंग ऑपरेशन : बारां शहर में वैध की आड़ में अवैध शराब का ‘खुला’ कारोबार
स्टिंग ऑपरेशन : बारां शहर में वैध की आड़ में अवैध शराब का ‘खुला’ कारोबार
बारां. विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देशन में प्रशासनिक अमला विभिन्न व्यवस्थाओं में जुट गया है। शांतिपूर्ण निष्पक्ष, भय और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत पुलिस ओर आबकारी विभाग की ओर से भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर ओर गांव कस्बों में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। वैसे कुछ लाइसेंसी तो नियमों की पालना कर रहे हैं, लेकिन कई अधिकृत शराब ठेकेदारों ने सम्बंधित इलाकों में स्वयं के स्तर पर अवैध ठेके खोले हुए है। कुछ ने ऐजेंट सक्रिय किए हुए हैं।

लोकेशन यहां, बिक्री वहां
यों तो आबकारी विभाग की ओर से शराब दुकानों के लिए लोकेशन पास कर नियमानुसार शराब बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किए हुए। कई लाइसेंसी विक्रेताओं ने निर्धारित क्षेत्र में एक दुकान तो खोली हुई है। इसकी आड़ में इसी क्षेत्र के दूसरे रोड, समीप के गांव ओर तिराहा, चौराहा के आसपास दूसरी ब्रांच खुली हुई है। कुछ ने तो अवैध ब्रांच खोलकर वहां अधिकृत की तरह बोर्ड तक लगाए हुए है। इससे आमजन को तो वैध ओर अवैध दुकान का पता ही नहीं लग रहा है, लेकिन आबकारी विभाग के जिम्मेदार इस घालमेल से परिचित है। हाल ही में पुलिस की ओर से अन्ता, बराना, बटावदा, किशनगंज रोड व सीसवाली क्षेत्र में इस तरह की अवैध ब्रांचों को पकड़ा है।

जिले के हर गांव, गली में अवैध धंधा
जिले के हरनावदाशाहाजी, बापचा, छीपाबड़ौद, छबड़ा, किशनगंज, केलवाड़ा, समरानिया, रामगढ़, बारां शहर, बारां ग्रामीण ओर अन्ता, सीसवाली क्षेत्र में कई अधिकृत विक्रेताओं के एजेंट सक्रिय है। केलवाड़ा, शाहाबाद व छबड़ा लक्ष्मीपुरा क्षेत्र में हथकढ़ शराब का निर्माण ओर ब्रिकी हो रही है। शाहाबाद, कस्बाथाना क्षेत्र में तो कई किराना, परचून की दुकानों पर अद्दा-पव्वा बेचा जा रहा है। शाहाबाद ओर छबड़ा उपखंड क्षेत्र में तो महिलाएं भी इसमें शामिल हैं।

एक आवाज में खुल जाती है चोर खिडक़ी
शहर में चारमूर्ति चौराहा, बस स्टैंड क्षेत्र, अस्पताल रोड, कृषि मंडी क्षेत्र मंडोला वार्ड, अम्बेडकर सर्किल आदि समेत विभिन्न क्षेत्रों में रात आठ बजे बाद चोर खिड$की खुल जाती है। अधिकृत दुकानों की शटर बंद रहती है, लेकिन अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी रहती है। कुछ जगह तो आधी रात को भी आवाज लगाते ही चोर खिड$की खुल जाती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.