
Baran News: कवाई। मोठपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को एक निजी बस चालक ने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारकर कुचल दिया। इससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में एक युवक को इलाज के लिए कोटा रैफर किया है। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने खानपुर से बस को जब्त किया। इसके बाद परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए।
मृतकों में विक्की 18 निवासी मोठपुर, रामनिवास 19 निवासी मोठपुर, महावीर 18 शामिल हैं। हादसे में जगदीश 20 घायल है। ये सभी एक ही बस्ती में रहते हैं। मृतक एक ही परिवार के लोग हैं। वे रात्रि करीब 11 बजे दोपहिया वाहनों से मोठपुर से रीछंदा टापरिया अपने रिश्तेदारों की शादी में जा रहे थे। जाते समय मोठपुर के समीप एक निजी बस चालक ने गलत दिशा में आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
घटना के बाद मंगलवार सुबह कवाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक, अटरू पुलिस उपाधीक्षक, अटरू उपखंड अधिकारी से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। करीब 3 घंटे तक भाजपा कार्यकर्ताओं व परिजनों की प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद आपसी सहयोग से तीनों मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए नगद सहायता राशि दी गई।
Published on:
15 Apr 2025 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
