20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident : अचानक भरभराकर ढह गई स्कूल की छत, काम कर रहे ठेकेदार की मौत, एक मजदूर घायल

सीसवाली में पुराने स्कूल भवन की मरम्मत के दौरान हुआ हादसा, ग्रामीणों ने शुरू किया धरना-प्रदर्शन, गंभीर घायल कोटा रैफर

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Sep 16, 2023

Accident : अचानक भरभराकर ढह गई स्कूल की छत, काम कर रहे ठेकेदार की मौत, एक मजदूर घायल

Accident : अचानक भरभराकर ढह गई स्कूल की छत, काम कर रहे ठेकेदार की मौत, एक मजदूर घायल

सीसवाली/बारां. सीसवाली कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय (क्रमोन्नत महात्मा गांधी स्कूल) भवन की मरम्मत के दौरान शनिवार सुबह दीवार व छत ढहने से ठेकेदार समेत दो मजदूर दब गए। इसमें ठेकेदार की मौत हो गई तथा एक मजदूर घायल हो गया। उसे अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया गया है। घटना की सूचना पर ग्रामीणों में आक्रोश गहरा गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण व मजदूरों के परिजन स्कूल पहुंचे तथा स्कूल के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों की ओर से मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग की जा रही है। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार व उपखंड अधिकारी दीपक महावर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। रात 8 बजे तक प्रदर्शनकारियों से वार्ता का दौर जारी था।

काफी देर तक मची रही अफरा-तफरी
थाना प्रभारी उत्तम ङ्क्षसह जादौन ने बताया कि ठेकेदार दौलतराम प्रजापत उर्फ पप्पू (50) सहित अन्य मजदूर विद्यालय के पुराने भवन के एक कमरे की दीवार हटाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक दीवार व कमरे की छत गिर गई। दो मजदूरों ने तो भाग कर जान बचाई, लेकिन ठेकेदार पप्पू व मजदूर गोवर्धन रावल (50) मलबे में दब गए। पुलिस और विद्यार्थियों ने मलबा हटाकर मजदूर गोवर्धन रावल को अस्पताल पहुंचाया। ठेकेदार पप्पू के मलबे में दबे होने की आशंका के तहत जेसीबी की सहायता में मलबा हटाने काम शुरू किया तथा कुछ देर बाद उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल मजदूर गोवर्धन को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया है।

मदद को दौड़ पड़े लोग
हादसे के वक्त स्कूल में बच्चे मौजूद थे। समीप के कक्ष में कक्षा चल रही थी। इससे गंभीर हादसा हो सकता था। घटना से स्कूल में हडकम्प मच गया और देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए तथा मदद के लिए मलबा हटाने में जुट गए। बाद में दो जेसीबी बुलाकर मलबे को हटाया गया। इस दौरान लोगों ने मदद कर मजदूरों को बाहर निकाला तथा हाथों में उठाकर तत्काल अस्पताल लेकर दौड़े। हादसे में मजदूर सत्तार मोहम्मद निवासी सीसवाली के मामूली चोट आई है तथा महेंद्र प्रजापत निवासी इटावा हाल सीसवाली सकुशल निकलने में सफल रहा।

परिजनों ने किया शव लेने से इनकार
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव सौंपने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया तथा मृतक के परिजन व प्रजापति समाज के लोग आर्थिक सहायता व नौकरी आदि की मांग को लेकर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता कर समझाइश का प्रयास किया, लेकिन परिजन आर्थिक सहायता व नौकरी की मांग को लेकर अड़े रहे। रात 8 बजे तक तीन दौर की वार्ता हुई, लेकिन सहमति नहीं बनी।