
सीताबाड़ी में फरसा पूजन, चरण वंदन के साथ ब्राह्मणों का महाकुंभ, उमड़े हजारों विप्रजन
केलवाड़ा. ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में बुधवार को सीताबाड़ी में भगवान परशुराम के 21फीट ऊंचे फरसे का पूजन एवं चरण वंदन के साथ ब्राह्मणों का महाकुंभ संपन्न हुआ। इसमें हजारों ब्राह्मण परिवारों ने भाग लिया। सीताबाड़ी केलवाड़ा में आयोजित भगवान परशुराम प्राकट््य महोत्सव के तहत आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ में संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर रामनरेश दास ने कहा कि संस्कारों एवं एकता से ही ब्राह्मणों का उत्थान संभव है।
ब्राह्मण अपने बच्चों को सभी 16 संस्कारों का ज्ञान दें और उसका पालन करें तो ब्राह्मणों की अंदर की शक्ति जागृत होगी एवं ब्राह्मण ताकतवर होंगे। प्रमोद शर्मा ने ब्राह्मणों से अपनी शक्ति पहचानने और उसका उपयोग करने का आह्वान किया । कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि समस्त ब्राह्मण एकता के सूत्र में पिरेंगे तब ही अन्य कोई ब्राह्मणों की शक्ति को मानेगा। वह हमेशा ब्राह्मणों के लिए तैयार हैं और आगे भी रहेंगे। किशनगंज शाहाबाद ब्राह्मण समाज के तत्वधान में भगवान परशुराम प्राकट््य महोत्सव के तहत सुबह 8:30 बजे काली माता मंदिर पुराना थाने के पास केलवाड़ा में पदचाप पूजन एवं शस्त्र पूजन के साथ शुरुआत हुई। उसके बाद भव्य शोभा यात्रा में मोटरसाइकिल, घुड़सवारी ,मातृशक्ति, युवा शक्ति एवं भगवा साफेधारी ब्राह्मणजनो के हाथों में भगवा ध्वज, भगवान परशुराम के जयकारों के साथ हजारों ब्राह्मणों ने जयघोष के साथ शोभायात्रा निकाली। इसका पाश्र्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट, राठौर समाज, सरपंच ग्राम पंचायत केलवाड़ा, सरपंच ग्राम पंचायत दांता, प्रजापति परिवार, मुस्लिम समाज, संतोष शर्मा समेत विभिन्न संगठनों एवं समाजों ने स्वागत किया। ऐतिहासिक एवं भव्य शोभा यात्रा केलवाड़ा के प्रमुख मार्गो से होती हुई सीताबाड़ी में भगवान श्री परशुराम मंदिर पहुंची। यहां 21 फीट ऊंचे फरसे का पूजन कर ध्वज लगाया। शोभायात्रा के दौरान मार्ग पर विभिन्न संगठनों एवं समाजसेवियों एवं अन्य समाज के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
पुष्प वर्षा एवं शस्त्र पूजन हुआ
भगवान श्री परशुराम प्राकट््य महोत्सव के तहत सीताबाड़ी में शोभायात्रा के विभिन्न मार्गो पर जगह-जगह ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा, शोभा यात्रा के लिए झांकियों एवं शस्त्र पूजन तथा भव्य शोभायात्रा में भाग लेने वाले सभी ब्रह्म जनों को प्रसादी की गई।
यह रहे उपस्थित
प्रमोद शर्मा, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, अंता पंचायत समिति प्रधान प्रखर कौशल, कोटा से सनाढ्य सभा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश टंकारिया, राजेंद्र गौतम, राजेंद्र शर्मा, बारां से जिला परिषद सदस्य प्रियंका शर्मा, निशा शर्मा, नरेंद्र शर्मा, कुश कुमार मिश्रा, गिर्राज शर्मा, संजीव भारद्वाज, हुकमदत्त भार्गव, सरपंच संबलपुर, कृतिका शर्मा, वार्ड पार्षद प्रशांत भारद्वाज, अंतू रानी शर्मा, परमा शर्मा, योगेश गौतम, सत्यनारायण शर्मा, आयुष शर्मा, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णा शुक्ला समेत ब्राह्मण समाज विभिन्न दलों के अध्यक्ष पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य एवं ब्रह्मजन उपस्थित रहे।
जिला प्रमुख भाया ने किया स्वागत
जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया। विश्वकर्मा चौराहे पर शोभायात्रा पहुंचने पर जिला प्रमुख ने भगवान परशुराम की चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना की। जिला प्रमुख के साथ सुआलाल मेहता प्रधान प्रतिनिधि, कौशलकिशोर राठौर उप प्रधान, रवि किराड़, जिला परिषद सदस्य, रामचरण मेहता, शिवचरण मेहता, लक्ष्मीनारायण शिवहरे, ममता अहेडी, सावित्री शक्यवाल, धनराज मेहता, प्रदीप मेहता, नंदलाल कुशवाहा, शरद शर्मा, वसीम मंसूरी, राधेश्याम पडीरवाल, जगमोहन मेहता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Published on:
04 May 2022 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
