
कुल्हाड़ी से की निर्मम हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास
कुल्हाड़ी से की निर्मम हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास
पोत्री के सामने की थी दादी की हत्या
बारां. न्यायालय जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजीत कुमार हिंगर द्वारा एक अप्रेल को सेशन प्रकरण 2018 सरकार बनाम लालचंद में निर्णय देते हुए अभियुक्त लालचंद पुत्र बाबूलाल जाति बेरवा निवासी तिसाया को धारा 302 आईपीसी में दोषसिद्ध करते हुए आजीवन कारावास व 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
लोक अभियोजक भारतभूषण सक्सेना ने बताया कि नाबालिग फरियादिया पूजा बैरवा ने एक तहरीरि रिपोर्ट इस आशय की पेश की थी। जिसमें बताया कि वह उसकी दादी नटीबाई बेरवा खेत पर थे। वहां बकरियां आ गई जिनको दादी ने निकाल दिया तो उस बात को लेकर गांव के लालचंद ने कुल्हाड़ी से दादी के गर्दन, सिर, मुंह,पैरों पर वार कर दिया। वहीं कुल्हाड़ी से दोनों पैर काट दिए। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर सदर थाना में 2018 में धारा 302, 34 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। इस दोरान अनुसंधान में फरियादीया के व गवाह के बयान तथा जांच के आधार पर प्रकरण में अभियुक्त लालचंद को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया गया। न्यायालय के समक्ष कुल 14 गवाह पेश किए गए। न्यायालय द्वारा मौखिक व दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त लालचंद को धारा 302 में दोष सिद्ध करते हुए आजीवन कारावास व 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
------
लालसोट आत्महत्या प्रकरण को लेकर विप्र फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन
बारां. विप्र फाउंडेशन द्वारा जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर लालसोट में हुई डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण की न्यायिक जांच करा दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष कपिल शर्मा की अगुवाई में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मिनी सचिवालय पहुंच जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सुनील शर्मा ने कहा कि डॉक्टर धरती पर भगवान का रूप है। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न कर लाखों जिंदगियां बचाई है। इस प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने डॉ. शर्मा प्रकरण में दोषियों को सख्त सजा देकर भविष्य में किसी भी डॉक्टर के साथ इस तरह का प्रकरण ना हो इसके लिए ठोस नियम बनाने की बात कही।
इस दोरान फाउंडेशन की ओर से मनीषा तिवारी, हरिराम शर्मा, अमित शर्मा, गोविन्द शर्मा, नरेंद्र गौतम, राजेश शर्मा, कमल नयन शर्मा, नरेंद्र पौराणिक, महेश गौतम व पवन तिवारी आदि मोजूद रहे।
Published on:
01 Apr 2022 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
