
Baran Police arrest 4 in case of Theft
कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में यहां एक मैरिज ब्यूरो संचालक व दो लुटेरी दुल्हनों समेत चार जनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि गत 18 जून को कोटा निवासी गुलाबचन्द ने भूतेश्वर मंदिर के समीप स्थित अग्रवाल मैरिज ब्यूरो संचालक महावीर अग्रवाल व एजेन्ट हीरालाल के खिलाफ उससे पौने दो लाख रुपए लेकर पिंकी निवासी झारखंड की शादी कराने व बाद में पिंकी के फरार हो जाने तथा बालाकुंठ कोटा निवासी दुर्गाशंकर ने उक्त दोनों पर शादी के नाम पर उससे सवा दो लाख लेकर युवती रेणुका से शादी कराने तथा कुछ दिनों बाद उसके फरार होने का आरोप लगाते हुए मुकदमें दर्ज कराए थे। इस पर गुरुवार को चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
ऐसे करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि मैरिज ब्यूरो संचालक व एजेन्ट एक ही लड़की की शादी कई जगह करा देते थे तथा साजिश के तहत कुछ दिनों बाद लड़कियां घर पर मां की तबीयत खराब होने आदि का बहाना बनाकर वहां से नकदी व जेवर आदि लेकर फरार हो जाती थी। पिंकी ने पूर्व में जयपुर व छीपाबड़ौद में पैसे लेकर शादी की थी तथा बाद में मौका पाकर वहां से चम्पत हो गई थी।
Published on:
23 Jun 2017 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
