18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रविवार देर रात रामपुरिया गांव के समीप भंवरगढ़ की ओर से किशनगंज जा रहा एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में चालक को चोटें आई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
baran

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक घायल

भंवरगढ़ . राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रविवार देर रात रामपुरिया गांव के समीप भंवरगढ़ की ओर से किशनगंज जा रहा एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में चालक को चोटें आई हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि 9 बजे के लगभग भंवरगढ़ की ओर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली किशनगंज की ओर जा रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर पलटी खा गया। इस घटना में चालक महेंद्र पुत्र बिहारी जाति माली निवासी अमलावदा नीचे दबकर घायल हो गया। उसे ग्रामीणों ने 108 की मदद से किशनगंज चिकित्सालय में भर्ती करवाया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी । इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
दुर्घटना में जने दो घायल
बारां. शहर के कोटा रोड आरओबी व डोल मैदान क्षेत्र में रविवार रात बाइकों की भिड़न्त में दो जने घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में एक घायल को कोटा रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कोटा रोड आरओबी बाइक की भिड़न्त से धनराज सैनी निवासी सिलोरा, जिला बूंदी हाल रामनारायण की बाड़ी घायल हो गया था। उसे रात को ही गंभीर हालत में यहां से कोटा रैफर कर दिया गया। वहीं डोल मेला मैदान में हुई एक अन्य दुर्घटना में हेमराज निवासी शिव कॉलोनी घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।