18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन समाज ने निर्वाण लाडू चढ़ाया

दिगंबर जैन समाज द्वारा प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। निर्वाण लाडू चढ़ाने के साथ ही विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
baran

जैन समाज ने निर्वाण लाडू चढ़ाया

किशनगंज. स्थानीय दिगंबर जैन समाज द्वारा प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। निर्वाण लाडू चढ़ाने के साथ ही विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। जैन महिला मंडल की सुलोचना जैन व शशी जैन ने बताया कि रविवार माघ कृष्ण चतुर्दशी को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ ने मोक्ष को प्राप्त किया था। इस विशेष दिवस को स्थानीय समाज के सभी पुरुष,महिला व बच्चों ने मंदिर में पहुंचकर मोक्ष दिवस के अवसर पर निर्वाण लाडू चढ़ाया। इससे पहले सुबह जल्दी ही भगवान के अभिषेक एवं शांति धारा का आयोजन किया गया।तत्पश्चात पूजा अर्चना के बाद सामूहिक रूप से विधान पूर्वक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इस अवसर पर जैन समाज के माणक चंद जैन हेमंत जैन,घनरथ जैन,दूरदर्शी जैन महिला मंडल के सदस्य सुशीला जैन, शशि जैन,सुलोचना जैन,मीनाक्षी जैन,मंजू जैन,अनीता जैन,अंकिता जैन,निशा जैन व सीमा जैन सहित जैन समाज जन मौजूद रहे।
शेरगढ़ बांध की माइनरों में पांच दिन और चलेगा पानी
गऊघाट. परवन पिकअप वियर शेरगढ़ बांध की माइनरों में पानी की आवश्यकता को देखते हुए तथा किसान जल उपभोक्ता संगम समिति की माग पर अब पांच दिन ओर पानी चलाने का निर्णय लिया है। अटरू जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोहनलाल शर्मा ने बताया कि शेरगढ बांध की माइनरों में चल रहे निर्माण कार्य के चलते पानी प्रवाह को लेकर आ रहे व्यवधान के बाद विधायक पानाचन्द मेघवाल ने पानी जारी रकने के र्दिेश दिए थे। अब माइनरों में जल प्रवाह १५ फरवरी तक जारी रहेगा।१७ जनवरी को बंद होने वाली नहरों में जल प्रवाह १० फरवरी तक बढ़ाया गया था।