
saif ali
बारां के शेरगढ़ में कप्तान फ्ल्मि के लिए पहुंचे सैफ, फिल्म निर्माण कम्पनी की यूनिट संवार रही किला, 28 अगस्त तक शूटिंग
बारां/गऊघाट. जिले के शेरगढ़ किले व अभयारण्य में कप्तान फिल्म की शूटिंग की लिए शुक्रवार को सेट लगाने के कार्य को अन्तिम रूप दिया गया। यहां संभवत: शनिवार से जार फिल्म प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई के बैनर की ‘कप्तान’ फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता सैफ अली खान हैं, जो शुक्रवार को झालावाड़ पहुंच गए। जबकि फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ सिंह यूनिट के अन्य सदस्य व सहकलाकारों के साथ पहले ही यहां पहुंच गए थे। यह पहला अवसर है जब जिले का प्राकृतिक सौन्दर्य में रूपहले पर्दे पर देश व विदेश में अपनी पहचान बनाएगा।
२८ अगस्त तक की अनुमति
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि शेरगढ़ किले में फिल्म की शूटिंग के लिए पुरातत्व व कला संस्कृति विभाग जयपुर के पत्र पर यहां से एनओसी जारी की गई है। यह किला शेरगढ़ ग्राम पंचायत के अधीन है। जबकि अभयारण्य में शूटिंग के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक जयपुर ने अनुमति दी है। जिले में इस फिल्म की शूटिंग २४ जुलाई से २८ अगस्त की जा सकेगी।
बारां से गए हैं १० ऊंट
शेरगढ़ किले में शाम तक फिल्म निर्माण से जुड़े लोग सेट लगाने में व्यस्त रहे। यहां बैलगाडिय़ां, बकरियां, ऊंट व घोड़े आदि भी पहुंचना शुरू हो गया है। किले में फिल्म निर्माण कम्पनी की ओर से तैनात सुरक्षाकर्मी हर आने-जाने पर नजर रख रहे हैं। बारां कृषि उपज मंडी से शूटिंग के लिए १० चालक अपने ऊंट लेकर शेरगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।
दिखेंगी परवन की कराइयां
फिल्म निर्माण से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस फिल्म में स्थापत्य कला के बेजोड़ नमूनों में शामिल शेरगढ़ के किले के अलावा परवन नदी की कराइयों के भी मनोरम दृश्य देखने को मिलेंगे। इसके अलावा शेरगढ़ बांध में बोटिंग के नजारे दिखेंगे। यहां निर्माण कम्पनी की ओर से नावें पहुंचा दी गई हैं।
Published on:
27 Jul 2018 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
