24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का यह शहर आज रहेगा बंद, हिन्दू समाज ने किया आहृान; 7 थानों की पुलिस का जाब्ता तैनात

पहलगाम में आंतकी घटना को लेकर सर्व समाज की ओर से बंद बुलाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
baran close

baran close

पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा की गई 28 निर्दोष लोगों की हत्या को लेकर गुरुवार शाम को सर्व समाज की ओर से सार्वजनिक संस्था धर्मादा धर्मशाला में एक धर्म सभा का आयोजन किया गया। इसमें बर्बरता पूर्ण घटना पर आक्रोश जताते हुए शुक्रवार को बारां बन्द का निर्णय लिया गया।

धर्मसभा को लटूरी गौशाला के महंत रामदास महाराज ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियो द्वारा धर्म पूछकर 28 निर्दोष हिन्दू समाज के लोगो की बर्बरतापूर्वक हत्या की गई। इस घटना की निन्दा करते हुए अक्षय अपराध बताया है। इसका देश की जनता जवाब अवश्य देगी। धर्मसभा में शुक्रवार को घटना के विरोध में बारां बंद का आव्हान किया गया है।

धर्मसभा में गणमान्य नागरिकों के साथ ही प्रमुख समाजों व संगठनों समेत अखाड़ा समितियों के पदाधिकारी तथा प्रतिनिधि मौजूद रहे। धर्मसभा में निर्णय के अनुसार शहर में सुबह सात बजे प्रताप चौक से आक्रोश जुलूस निकाला जाएगा। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस प्रताप चौक पहुंचेगा। जहां पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

सात थानों की पुलिस का जाब्ता रहेगा तैनात

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि बंद के दौरान अपराधिक तत्वों पर निगाह रखने व कानून एवं शांति व्यवस्था के तहत सपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एएसपी राजेश चौधरी होंगे। इनकी सहायता के लिए बारां व शाहाबाद डीएसपी को तैनात किया गया है। बारां शहर कोतवाली समेत सदर, किशनगंज, मांगरोल, केलवाड़ा, महिला थाना व साइबर थाना प्रभारी मय जाप्ते व वीडियोग्राफर के साथ तैनात किए गए है। इसके अलावा 170 कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल समेत कुल 193 अधिकरी जवानों का जाप्ता लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन 26 शहरों में बहेगी विकास की बहार! 18 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे ‘सैटेलाइट टाउन’