शाहाबाद. पोरबंदर-सिल्चर नेशनल हाईवे 27 पर शाहाबाद घाटी क्षेत्र में जगह-जगह रैलिंग क्षतिग्रस्त है। पहाड़ी रास्तों और घाटियों पर तीखे मोड़ हैं। ऐसे में ये रैङ्क्षलग हादसों या दुर्घटना के समय वाहनों को खाई में गिरने से रोकती है। कई स्थानों पर संकेत बोर्ड भी गायब होने से हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों को गंतव्य स्थान की जानकारी ठीक से नहीं मिल पाती है। संकेत बोर्ड नए होने के कारण वाहन चालक दिशा और रास्ता भटक जाते हैं तथा हाईवे की कई स्थानों पर रैङ्क्षलग क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहन चालकों को आए दिन दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है। हाईवे मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को हाईवे के रखरखाव पर ध्यान देना चाहिए। लोगों ने संबंधित विभाग से रैङ्क्षलग की मरम्मत कर संकेत बोर्ड लगाए जाने की मांग की है।