
बारां। देवरी कस्बे से महज पांच-छह किलोमीटर दूर सड़ गांव में शुक्रवार को मृतक का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। दरअसल, यहां पर शवयात्रा लेकर पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर डंक मारे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हमले की दहशत इतनी थी कि देर शाम तक अंत्येष्टि नहीं हो सकी थी।
दोपहर को बुजुर्ग गंगाराम जाटव पुत्र चिंटू राम जाटव उम्र करीब 70 वर्ष निवासी सड़ का स्वर्गवास हो गया। उसकी शवयात्रा में उनके रिश्तेदार, परिजन, परिचित ढाई तीन सौ व्यक्ति शवयात्रा में शामिल थे। शवयात्रा दोपहर को जैसे ही मुक्तिधाम के पास पहुंची, अचानक से लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। दर्जनों लोग मधुमक्खियों के काटने पर जख्मी हो गए।
कुछ लोग आनन-फानन में खेतों में गिरते-पड़ते गांव तक पहुंचे। कुछ लोगों को निजी वाहन से अस्पताल ले जाकर उपचार कराया तो कुछ लोगों को एम्बुलेंस से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद भेजा गया।
मुक्तिधाम से शव को वापिस उठाकर खेतों के पास रखा जिसमें परिजन बैठे रहे। परिजनों के अनुसार गांव में मधुमक्खी पालन करने वाले लोगों से दो जोड़ी सुरक्षा कोट लेकर आए। उसके बाद परिजन उसे पहनकर शव के पास देर शाम तक बैठे रहे।
Published on:
24 Jan 2025 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
