scriptbig news, breaking news. rajasthan patrika baran, baran patrika, | video : एकता की जीत : आश्वासन के बाद बनी सहमति, समाप्त कर दिया धरना और अनशन | Patrika News

video : एकता की जीत : आश्वासन के बाद बनी सहमति, समाप्त कर दिया धरना और अनशन

locationबारांPublished: Aug 07, 2023 10:42:30 pm

Submitted by:

mukesh gour

स्कूल के खेल मैदान की जमीन नगर पालिका को देने के विरोध में चल रहा था आंदोलन

video : एकता की जीत : आश्वासन के बाद बनी सहमति, समाप्त कर दिया धरना और अनशन
video : एकता की जीत : आश्वासन के बाद बनी सहमति, समाप्त कर दिया धरना और अनशन
सीसवाली. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की खेल मैदान की भूमि पर नगरपालिका के लिए आवंटन भूमि को निरस्त करवाने की मांग को लेकर सोमवार को उपतहसील कार्यालय पर घेराव कर सभा आयोजन कर खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया व सरपंच एम इदरीस खान का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

तहसील परिसर के सामने चल रहा क्रमिक अनशन सभा को भाजपा नेता कंवरलाल मीणा , रामशंकर वैष्णव, दिलीप शर्मा काचरी, रितिक सुमन, रामेश्वर मीणा, चन्दप्रकाश विजय, नन्दलाल सुमन,प्रखर कौशल प्रधान अन्ता, अरविन्द कौशल , रामेश्वर खण्डेलवाल, अनिता नागर, राकेश जैन, राधेश्याम ङ्क्षसगोदिया,मोरपाल सुमन , रोहित नागर सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया। वक्ताओं ने कहा राजस्थान की जनता ने जनादेश देकर गहलोत सरकार बनाई, चुनाव के दौरान किसानों से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनी तो आने दो दस दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। लेकिन साढ़े चार साल में गरीब किसानों का लाभ नहीं मिला। सरपंच की मिलीभगत से भाया ने विद्यालय की भूमि को नगरपालिका के नाम आवंटन करा दिया। जबकि इस जमीन पर सन 1957 से स्कूल का खेल मैदान है। संचालन मोरध्वज मीणा ने किया। सभा के बाद भाजपा पदाधिकारियों के साथ उपतहसील कार्यालय पर खननमन्त्री, सरपंच, व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घेराव करने पहुंचे इसी बीच अन्ता उपखंड अधिकारी दिपक महावर से चर्चा करने लगे। उनकी बात नहीं सुनी जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे और तहसील के गेट के सामने धरने पर बैठ गए। शाम को भाजपा के वरिष्ठ नेता कंवरलाल मीणा धरना स्थल पर पहुंचे और लोगों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर सरपंच आंवटन भूमि को निरस्त करवाने की लिए एनओसी नहीं देगा तो निर्माण नहीं होगा। इसके बाद सरपंच की जमीन पर नगरपालिका के लिए प्रस्तावित बोर्ड लागने के लिए सैकडो कार्यकर्ता जाने लगे। बीच रास्ते में थाना अधिकारी उतम ङ्क्षसह जादौन व मांगरोल थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जाप्ते के साथ रोका तो माहौल गरमा गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा पहले एसडीएम, तहसीलदार से बैठकर बात कर लो नहीं तो हमे अपनी कार्यवाही करनी पडेगी। इसके बाद कार्यकर्ता समझे उसके बाद थाना परिसर मे बने स्वागत कक्ष मे समझौता वार्ता हुई। इसमें महावर ने खेल मैदान से आवंटित भूमि को निरस्त करवाने का प्रस्ताव बनाकर जिला कलक्टर को भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद 14 दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन एवं धरना समाप्त कर दिया गया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि 8दिन के अन्दर विद्यालय के खेल मैदान पर नगरपालिका के लिए आवंटित भूमि को निरस्त नही किया तो आठ दिन बाद दोबारा आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

भारी लवाजमा रहा तैनात

इस मौके पर उपखंड अधिकारी दीपक महावर, त्रिलोकचन्द शर्मा, रामस्वरूप पंकज नायब तहसीलदार, कानूनगो बंशीलाल मीणा, विजय कुमार वृताधिकारी वृत अन्ता,रामस्वरूप मीणा थानाधिकारी मांगरोल, उत्तम ङ्क्षसह थानाधिकारी सीसवाली,अन्ता पुलिस जाप्ता, पुलिस लाइन बांरा का जाप्ता, आरएसी बटालियन,के जवान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.