24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश ही नहीं, विदेश में भी गुजरात के विकास मॉडल की सराहना : पटेल

छबड़ा में परिवर्तन यात्रा के तहत जनसभा का आयोजन

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Sep 18, 2023

देश ही नहीं, विदेश में भी गुजरात के विकास मॉडल की सराहना : पटेल

देश ही नहीं, विदेश में भी गुजरात के विकास मॉडल की सराहना : पटेल

छबड़ा. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि गुजरात के विकास मॉडल को देश के राज्य ही नहीं दुनिया के कई देश अपना रहे हैं। यही कारण है कि आज भारत विश्व में विकास को लेकर पांचवें पायदान पर पहुंचा है। इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच व सकारात्मक विजन है। राजस्थान में विकास के लिए परिवर्तन की लहर चल रही है।
पटेल यहां अहिंसा सर्किल पर भाजपा के परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत सोमवार रात जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केन्द्र सरकार की कई योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इनसे आमजन को समुचित लाभ मिला है। विकास के मामले में गुजरात वाइब्रेन्ट समिट बड़ा उदाहरण है। आगामी जनवरी में गुजरात में यह दसवीं बार आयोजित किया जाएगा, जिससे एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान की सुरक्षित लैडिंग कराकर इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री की सोच है कि देश हर क्षेत्र में तरक्की करे। उन्होंने किसानों को सम्मान निधि के रूप में प्रतिवर्ष सहायता राशि जारी की जा रही है। पिछले नौ सालों में मोदी सरकार ने बिजली, पानी, सडक़ व शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए है। राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से देश की कनेक्टीविटी तीन गुना बढ़ गई है। विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का विकास थम गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्ज माफी का झूठा वादा किया था। हालत यह है कि प्रदेश में 19 हजार कर्जदार किसानों की डिक्री हो चुकी है। नौजवानों को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है। पेपर लीक हो रहे हैं। यात्रा के प्रदेश प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि मेवाड़ व हाड़ोती में यात्रा को भरपूर समर्थन मिला है। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि प्रदेश में किसानए युवा आत्महत्या कर रहे हैं। यहां 35 हजार करोड़ का खनन घोटाला हुआ है। महिलाओं पर अत्याचार के मामले कई गुना बढ़ गए है। सभा में भाजपा के संगठन प्रभारी छगन माहुर, जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा, महामंत्री हरगोविन्द जैन, जिला यात्रा संयोजक नरेशसिंह सिकरवार, सहसंयोजक सारिकासिंह चौहान, पालिकाध्यक्ष कैलाश चंद जैन, प्रधान हरिओम नागर, छीपाबड़ौद प्रधान नरेश मीणा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


जनता ने मन बनाया, राजस्थान में फिर बनेगी भाजपा की सरकार
बारां. भाजपा की संकल्प परिवर्तन यात्रा के प्रदेश संयोजक चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि प्रदेश में लोग कांग्रेस की सरकार को हटाने के लिए आतुर हैं। विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी। वे सोमवार को यहां पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वागड़ क्षेत्र से इस यात्रा को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने रवाना किया था, जो अब तक 52 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच चुकी है। इसे व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थपित कर रहा है। हाल ही में दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों ने मोदी के नेतृत्व की सराहना की है।


राजस्थान से चल रही एआईसीसी
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने आरोप लगाया कि प्रदेश के नीम का थाना, भीलवाड़ा, जालोर व उदयपुर में कैग ने ड्रोन सर्वे कराया था। इसमें 172 करोड़ का खनन घोटाला सामने आया है। बीते चार सालों में 35 हजार करोड़ के खनन घोटाले का आकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि लगता है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी [एआईसीसी] राजस्थान की जनता की गाढ़ी कमाई से चल रही है। इस मौके पर जिला संगठन प्रभारी हीरेन्द्र शर्मा, भरतपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, निर्मल माथोडिय़ा, वरिष्ठ नेता नंदलाल सुमन, आनंद गर्ग, बारां प्रधान मोरपाल सुमन समेत कई नेता मौजूद रहे।