27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संरक्षित पशु हरिण को श्वानों ने नोचा, संरक्षण नहीं कर पा रहा विभाग

Salman khan के साथ सतीश शाह, सोनाली बेन्द्रे,सैफ अली खान, तब्बू और नीलम के खिलाफ भी केस दर्ज किए गए थे। इन केस के सिलसिले black buck case में तीन बार सलमान जेल की हवा भी खा चुके हैं। इसका मतलब यह है कि हरिण एक संरक्षित वन्य जीव है। इसकी रक्षा की जानी चाहिए।

2 min read
Google source verification
black buck case

black buck

black buck case .बारां. जिसने सलमान खान को नहीं बख्शा उसे कुत्ते नोच रहे हैं। है ना अचम्भे वाली बात। हम बात कर रहे हैं फिल्म अभिनेता सलमान खान की। सलमान खान black buck case . हरिण शिकार प्रकरण सेे अब तक मुक्त नहीं हो पाए हैं। 1998 में फिल्म हम आपके हैं कौन के दौरान उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में पांच केस दर्ज किए थे। इतना ही नहीं सलमान के साथ सतीश शाह, सोनाली बेन्द्रे,सैफ अली खान, तब्बू और नीलम के खिलाफ भी केस दर्ज किए गए थे। इन केस के सिलसिले में तीन बार Salman Khan जेल की हवा भी खा चुके हैं। इसका मतलब यह है कि हरिण एक संरक्षित वन्य जीव है। इसकी रक्षा की जानी चाहिए। लेकिन बारां जिले के सोरसन इलाके में इस हरिण जाति का कोई संरक्षण नहीं किया जा रहा। सरेआम इन हरिणों को श्वान नोच रहे हैं। कुत्तों के हमले से हरिण घायल
कोयला. कोयला क्षेत्र के बडा गाव के नजदीक गुरूवार को कुत्तों ने हमला कर एक हरिण को घायल कर दिया सूचना मिलने पर कोयला वनकर्मी घायल हरिण को उपचार के लिए पशुचिकित्सालय लेकर पहुंचे। कहने को इसके संरक्षण की जिम्मेदारी वन विभाग की है लेकिन वन विभाग के कारिन्दे इस ओर ध्यान नहीं देते। वन कर्मियों के साथ कई खेतों के मालिक भी इनके दुश्मन बने हैं। कारण यह निरीह पशु कई बार अन्जाने में खेतों में भोजन की तलाश में घुस जाते हैं। खेतों में घुसने से खेत मालिक की फसल को नुकसान होता है और वह इनका दुश्मन बन बैठता है। कई बार हरिण कस्बों अथवा गांवों ं के नजदीक आ जाते हैं। यह पानी व भोजन की तलाश में भटकते रहते हैं। चारे पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से भटकते हुए यह कस्बों के नजदीक पहुंच जाते हैं। कस्बों के नजदीक पहुंचते ही श्वान इनके पीछे पड़ जाते हैं। पिछले एक माह में ही आधा दर्जन से अधिक श्वानों के हरिणों पर हमले हो चुके हैं। कई हरिण इन हमलों में अपनी जान भी गंवा बैठे हैं। इसके बावजूद इनके संरक्षण के नाम पर वन विभाग इन्हें भगवान भरोसे छोड़े बैठा है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग