
बोरा रेस रही आकर्षण का केन्द्र
बारां. यहां श्रीराम स्टेडियम में राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर में शनिवार रात कों अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला बारां जिला इकाई की ओर से बोरा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का मेले में पहुंचे लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। इकाई अध्यक्ष मंजू गर्ग ने बताया कि तीन चरणों में हुई इस प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर महासम्मेलन की अध्यक्ष गर्ग व महामंत्री शिल्पा ठाकुरिया ने कहा कि इस बार मेगा ट्रेड आकर्षक रूप से सजाया गया है। यहां काफी जगह होने से मेले में आ रहे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही। महासम्मेलन की ओर से अब प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई है। रविवार को मनोरंजक गेम के साथ लोकसभा चुनाव को प्रश्नोततरी भी आयोजित की जाएगी। इन दोनों इवेंट्स के प्रथम दो विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कृत किया जाएगा। गर्ग ने बताया कि बोरा रेस प्रतियोगिता के चरण इतने रोचक रहे कि दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए। प्रतियोगिता में प्रथम रितिका गुप्ता व दूसरे स्थान पर करिश्मा सिंहल रही। जिन्हें आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर महासम्मेलन की संयोजिका सुधा मारू, बृजबाला कासट, निशा साबू, आशा विजय, बबीता ठाकुरिया, सुनीला अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन में पूरा सहयोग दिया।
उमड़े रहे खरीदार
शनिवार को मेले में बड़ी संख्या में खरीदारों की भीड़ उमड़ी, यहां लोगों ने अवकाश का पूरा मजा उठाया। मेले में रात साढ़े दस बजे स्टालें बंद करने का क्रम शुरू कर दिया गया, लेकिन खरीदार परिसर में जमा रहे, जिन्हें आग्रह कर फेयर परिसर से बाहर भेजा गया। रविवार को मेला दोपहर दो बजे खरीदारों के लिए खोल दिया जाएगा।
Published on:
28 Apr 2019 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
