scriptbreaking : तेज अंधड़ ने डाला नि:शुल्क विवाह सम्मेलन में विघ्न | breaking news, big news, bed weather, stroam, wind, furious wind, | Patrika News
बारां

breaking : तेज अंधड़ ने डाला नि:शुल्क विवाह सम्मेलन में विघ्न

दो डोम गिरे, पांच दर्जन डोम में भी नुकसान, तड़के से व्यवस्था बनाने में जुटे

बारांMay 26, 2023 / 09:35 am

mukesh gour

breaking : तेज अंधड़ ने डाला नि:शुल्क विवाह सम्मेलन में विघ्न

breaking : तेज अंधड़ ने डाला नि:शुल्क विवाह सम्मेलन में विघ्न

बारां. श्रीमाहावीर गोसेवा कल्याण संस्थान की ओर से यहां कोटा रोड पर शुक्रवार को होने सर्वधर्म नि:शुल्क विवाह सम्मेलन की तैयारियों में गुरुवार मध्य रात बाद अचानक आए तेज अंधड़ से कई व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई। कुछ डोम गिरने से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। डोम में कार्य कर रहे तथा वहां रात को सो रहे लोग हड़बड़ाहट में बचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर आ गए। इससे तड़के चार बजे तक लोग सहमे रहे। अंधड़ थमने के बाद आयोजकों ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के सहयोग से व्यवस्थाएं सुचारू करने का काम शुरू किया। कार्यक्रम स्थल पर दो डोम में अधिक नुकसान हुआ। जबकि अन्य डोम गिरे नहीं, लेकिन उनमें रखे सामान अस्त-व्यस्त हो गए। सुबह साढ़े बजे तक बमूलिया गांव आयोजन स्थल से एक किमी दूरी तक लंबा जाम लगा रहा। इससे लोग आयोजन स्थल तक नहीं पहुंच सके। आयोजन की व्यवस्थाएं संभाल रहे लोगों ने बताया कि कई टेंट भी फट गए। बिजली गुल हो गई।
पुलिस बरत रही ऐहतियात
तड़के से पुलिस जवान कार्यक्रम स्थल को चारों ओर से घेरकर लोगों को अंदर जाने से रोकने लगे। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। इससे लोग जाम खुलने का इंतजार करते रहे।
दो घंटे देर से आएंगे सीएम
कार्यक्रम स्थल पर फैली अव्यवस्था के चलते अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 10 के बजाए दो घंटे के विलंब से दोपहर 12 बजे बारां पहुंचेंगे। इसके बाद वे मंहगाई राहत शिविर का अवलोकन कर विवाह स्थल पर पहुंचेंगे।

Home / Baran / breaking : तेज अंधड़ ने डाला नि:शुल्क विवाह सम्मेलन में विघ्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो