
बुराई को स्मृति में मत रखो
पांचवें दिन की कथा मेंं उमड़े श्रद्धालु
अटरू. युवाचार्य पंडित प्रभु नागर ने कहा कि बुराई को ज्यादा स्मृति में रखना ठीक नहीं है। कोई बात हो जाए तो उसे दिमाग से तुरन्त निकाल दो। आप बुराई की तो लिस्ट बनाते हो किसने मेरे साथ बुरा किया। कभी यह भी लिस्ट बनाओ की किसके साथ मैंने बुरा किया। पंडित नागर शनिवार को यहां ढोक तलाई के खेल मैदान मेें श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बडुी दुकान और मुनाफा कम, यह ठीक नहीं है। यदि दुकान बड़ी है, ओर मकान बड़ा है तो मुनाफा भी बड़ा होना चाहिए। मुनाफे के हिसाब से भगवान के काम में, गौ सेवा में खर्च करों। मैं तो यहां से एक पैसा भी लेकर नहीं जाऊंगा। कथा में विधायक मदन दिलावर भी मौजुद रहे। वहीं कथा के बाद मंत्री प्रमोद जैन भाया ने भी पंडित नागर से भेंट की।
बारां. कथावाचक बाल व्यास शिव वैष्णव ने कहा कि निर्मल मन में ही परमात्मा का वास होता है। वे शनिवार को आमापुरा में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धुंधकारी ने इतने पाप किए थे कि उनके मृत्यु के बाद भी आत्मा को शांति नहीं मिली। उनकी आत्मा को शांति श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से ही मिली। उन्होंने कहा कि भागवत कथा ही कलयुग के लोगों का उद्धार का एक साधन है। इससे पहले आमापुरा में कलश यात्रा निकाली गई।
बोहत. क्षेत्र के ग्राम भटवाड़ा के खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में नवयुवक मण्डल की ओर से जसहयोग आयोजित भागवत कथा में कथा वाचक पण्डित प्रमोद गौतम ने कहा कि भगवान प्रेम के भूखे हैं, बिना भाव के तपस्या व्यर्थ है। उन्होंने कण, कण मे प्रभु का वास बताते हुए कहा कि सच्चे मन से पुकारने पर भगवान ने संकट में फंसे गजराज की जान बचाई थी। कथा मे शनिवार को उन्होंने समुद्र मंथन, बलि बामन भगवान गज, भगवान के मत्स्य अवतार का प्रसंग सुनाया।
छीपाबड़ौद. क्षेत्र के सेतकोलू गांव में आगामी ९ से 16 जनवरी तक शिवमहापुराण की कथा एंव ज्ञान यज्ञ का आयोजन गांधी पार्क मैदान में सुबह ग्यारह बजे से चार बजे तक होगा। कथा वाचन बाबा प्रेमनाथ राणपुर वाले करेंगे।
रिपोर्ट - हंसराज शर्मा द्वारा
-----------------------
Published on:
06 Jan 2019 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
