17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

बस-कंटेनर में भिड़न्त, 8 यात्री घायल, शाहबाद घाटी क्षेत्र में दुर्घटना

कस्बाथाना. शाहाबाद घाटी में शुक्रवार को बस कंटेनर की भिड़ंत में 8 यात्री घायल हो गए। इस लोक परिवहन की बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे।

Google source verification

कस्बाथाना. शाहाबाद घाटी में शुक्रवार को बस कंटेनर की भिड़ंत में 8 यात्री घायल हो गए। इस लोक परिवहन की बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे की सूचना पर शाहाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को संभाला। दो महिलाओं के अधिक घायल होने के कारण उन्हें बारां रेफर कर दिया गया है। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया।
पुलिसकर्मी भी घायल
दुर्घटना में केलवाड़ा में तैनात पुलिसकर्मी दारासिंह भी घायल हुआ है। वह केलवाड़ा से शाहाबाद कोर्ट के काम से जा रहा था। थानाधिकारी किरदार अहमद ने बताया कि लोक परिवहन की बस बारां से कस्बाथाना जा रही थी। शाहाबाद की घाटी पर एक अवैध कट से बस को घुमाने के दौरान बारां की ओर से ही आ रहे कंटेनर से उसकी भिड़न्त हो गई। उन्होंने बताया कि कंटेनर गड़ेपान से अमोनिया गैस भरकर सागर एमपी जा रहा था। बस में सवार कमलेश राठौर तथा रूपा राठौर के अधिक चोट आने के कारण उन्हें बारां रैफर करवाया गया है। बस यात्रियों ने बताया की इस हादसे में गलती बस ड्राइवर की ही है। उसने बिना देखे ही बस को घुमाया। इससे वह पीछे आ रहे कंटेनर से भिड़ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़