16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य चौराहे से आने-जाने लगी बसें, बदहाल पुलिया की सड़क भी हुई दुरुस्त

सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड छबड़ा के अधिकारियों ने शनिवार रात्रि को ही पुलिया पर सडक़ पर डामर की परत बिछा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Mar 24, 2025

सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड छबड़ा के अधिकारियों ने शनिवार रात्रि को ही पुलिया पर सडक़ पर डामर की परत बिछा दी।

सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड छबड़ा के अधिकारियों ने शनिवार रात्रि को ही पुलिया पर सडक़ पर डामर की परत बिछा दी।

पत्रिका ने उठाई आवाज तो बदहाल सडक़ और बसों के ठहराव की समस्या का हुआ समाधान

देवरी. कस्बे के मुख्य चौराहा से शिवपुरी मार्ग और कोटा मार्ग पर सीसी रोड, इंटरलॉङ्क्षकग व नाली का निर्माण किया जा रहा है। इसके धीमी गति से चलने पर कई समस्याएं हो रही हैं। एक माह से काम अधूरा पड़ा है। इसके कार्य के चलते रोडवेज परिवहन विभाग की बसें व निजी वाहन भी अंदर बस स्टैंड पर कई महीनों से नहीं आ रहे। राजस्थान पत्रिका के 23 मार्च के अंक में इस समाचार के प्रकाशित होने के बाद हालात बदले और देवरी कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित बस स्टेंट पर अब रोड़वेज परिवहन निगम की बसें और निजी बसों के ठहराव की यात्रियों को पहले जैसी सुविधा मिलने लगी। इस पर यात्रियों ने पत्रिका का धन्यवाद किया।

नदी की पुलिया के गड्ढों पर बिछाया डामर : कवाई. कस्बे में होकर निकलने वाले कोटा-छबड़ा स्टेट हाइवे स्थित अंधेरी नदी की पुलिया पर गहरे गड्ढे हो गए थे। बारिश के बाद इस पुलिया की सडक़ पर कहीं भी डामर या सीसी नजर नहीं आ रहा था। यहां होकर निकलने वाले वाहन चालक भी परेशान थे। क्षेत्रवासियों की मंशा के अनुरूप राजस्थान पत्रिका ने शनिवार के अंक में अंधेरी नदी की पुलिया मांग रही मरम्मत शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड छबड़ा के अधिकारियों ने शनिवार रात्रि को ही पुलिया पर सडक़ पर डामर की परत बिछा दी। अब वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। संवेदक हंसराज नागर ने बताया कि लंबे समय से पलिया में गड्ढे हो रहे थे। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा इसको दुरुस्त करवा दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग