
thurmal
छबड़ा थर्मल बना राज्य का पावर हब ,राज्य भर में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन करने वाला केन्द्र बना,---राजस्थान बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने को
छबड़ा. छबड़ा सुपर थर्मल क्रिटिकल पावर प्लांट की 660 मेगावाट की छठी इकाई के शनिवार रात सिंक्रोनाइज होने के बाद छबड़ा का थर्मल राज्य का सबसे बड़ा सर्वाधिक विद्युत उत्पादन वाला थर्मल बन गया है। राज्य विद्युत उत्पादन निगम जयपुर के निदेशक (तकनीकी) एसएस मीणा ने बताया कि छबड़ा सुपर थर्मल पावर प्लांट की एक हजार मेगावाट की 250-250 मेगावाट की 4 इकाइयों में विद्युत उत्पादन जारी है। इसके साथ छबड़ा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की 660 मेगावाट की 5 वीं इकाई को पिछले वर्ष सिंक्रोनाइज कर दिया था। इसमें विद्युत उत्पादन चल रहा है। वहीं थर्मल की 660 मेगावाट की छठीं इकाई को शनिवार रात ऑयल पर सिंक्रोनाइज कर दिया। इसे दो माह बाद कोल पर सिंक्रोनाइज किया जाएगा। इस तरह से दोनों थर्मलों की विद्युत उत्पादन क्षमता 2320 मेगावाट होने के बाद इस वर्ष यह राज्य का सबसे बड़ा व सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करने वाला थर्मल बन गया है।
बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा राज्य
मीणा ने बताया कि सूरतगढ़ थर्मल में दो नवीन इकाइयों का निर्माण जारी है। इनमें विद्युत उत्पादन शुरू होने के बाद राजस्थान बिजली के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगा और राज्य में बिजली की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
यह है वर्तमान स्थिति
राजस्थान में कुल चार थर्मल स्टेशन जिनमें झालावाड़ काली सिंध थर्मल में 1200 मेगावाट, कोटा थर्मल में 1240 मेगावाट, सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट में 1500 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। छबड़ा थर्मल 2320 मेगावाट बिजली उत्पादन वाला स्टेशन बन गया है। उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ में 1320 मेगावाट की 2 इकाइयों का निर्माण कार्य जारी है। जिसमें 660 मेगावाट की एक इकाई में 2019 व 660 मेगावाट की दूसरी इकाई में 2021 से विद्युत उत्पादन शुरू होगा।
फैक्ट फाइल
छबड़ा सुपर थर्मल पावर प्लांट
कुल क्षमता -एक हजार मेगावाट
इकाइयां - चार (२५०-२५० मेगावाट)
छबड़ा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट
कुल क्षमता - 1320 मेगावाट
इकाइयां - दो (६६०-६६० मेगावाट)
—
झालावाड़ काली सिंध थर्मल
कुल क्षमता -1200 मेगावाट
इकाइयां -दो (600-600 मेगावाट)
—
कोटा थर्मल
कुल क्षमता- 1240 मेगावाट
इकाइयां- सात - (110-110 मेगावाट की-दो, 210-210 मेगावाट- तीन, 195-195 मेगावाट की-दो)
—
सूरतगढ़ थर्मल
कुल क्षमता- 1500 मेगावाट
इकाइयां छह -(250-250 मेगावाट)
निर्माणाधीन इकाइयां (660-660 मेगावाट-दो)
Published on:
29 Jul 2018 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
