
draft
बारां निवासी एक महिला यात्री उसके ससुराल इंदौर से इंदौर-कोटा इंटरसिटी ट्रेन से बारां आई थी। उसके साथ उसकी दो बेटियां भी थी। ट्रेन से उतरते ही आरपीएफ कांस्टेबल अनिकेत ने तीनों मां बेटी से बेवजह गाली गलौच, धक्का-मुक्की व अभद्रता की। कांस्टेबल ने महिला यात्री का हाथ पकड़ लिया। थाने ले जाकर झूठा केस बनाने के लिए धमकाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक दुव्र्यवहार कर प्रताडि़त किया गया। महिला यात्री ने बारां में उसके पीहर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में 25 दिसम्बर को उसने जीआरपी चौकी पर लिखित रिपोर्ट दी।
Read more :प्रेमी संग कर रही थी ऐसा काम ,पति ने रंगे हाथों पकड़ा तो महिला ने दिखा दिया कारनामा...
कांस्टेबल निलम्बित
बारां. यहां रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री से छेड़छाड़ करने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बारां पोस्ट पर तैनात आरोपित कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया है। वहीं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की ओर से भी आरोपित आरपीएफ कांस्टेबल के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जीआरपी सीआई गंगासहाय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं आरपीएफ के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि कोटा ? मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरएसपी सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी कर आरोपित कांस्टैबल अनिकेत सिंह को निलम्बित कर दिया है।
60 हजार की नकदी सहित सामान चुराए
छीपाबड़ौद. वारदात की सूचना रामकिशन को शनिवार सुबह बारां से आने पर मिली। इसके बाद प्रकरण दर्ज कराया। डंूगरी रोड पर शुक्रवार रात अज्ञात जने सूने घर में घुसकर साठ हजार की नकदी सहित सामान चुरा ले गए।
घर में घुस गए तथा कमरों के ताले तोड़
मकान मालिक रामकिशन पंकज ने बताया कि वह परिवार सहित बारां रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में भाग लेने गया था तभी पीछे से चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए तथा कमरों के ताले तोड़कर साठ हजार की नकदी सहित चांदी सोने के जेवर तथा कपड़े चुरा ले गए। वारदात की सूचना रामकिशन को शनिवार सुबह बारां से आने पर मिली। इसके बाद प्रकरण दर्ज कराया।
Published on:
27 Dec 2017 03:43 pm

बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
