scriptकांस्टेबल ने महिला यात्री का हाथ पकड़ा और धमकाया, कहा बंद कर दूंगा थाने में ….क्या है मामला पढिय़े | Constable caught the hand of a woman passenger and threatened said i w | Patrika News
बारां

कांस्टेबल ने महिला यात्री का हाथ पकड़ा और धमकाया, कहा बंद कर दूंगा थाने में ….क्या है मामला पढिय़े

ट्रेन से उतरते ही आरपीएफ कांस्टेबल अनिकेत ने तीनों मां बेटी से बेवजह गाली गलौच, धक्का-मुक्की व अभद्रता की। महिला यात्री का हाथ पकड़

बारांDec 27, 2017 / 03:43 pm

Shivbhan Sharan Singh

rajasthan police, crime in rajasthan, crime protection in rajasthan,crime spred cause in rajasthan,railay police in baran, border police meeting for crime control,crime conrol action on border, meeting with other dist,police, rajasthan patrika, baran patrika,latest news in baran,GRP in baran,misbehave with woman by constable of grp,

draft

बारां निवासी एक महिला यात्री उसके ससुराल इंदौर से इंदौर-कोटा इंटरसिटी ट्रेन से बारां आई थी। उसके साथ उसकी दो बेटियां भी थी। ट्रेन से उतरते ही आरपीएफ कांस्टेबल अनिकेत ने तीनों मां बेटी से बेवजह गाली गलौच, धक्का-मुक्की व अभद्रता की। कांस्टेबल ने महिला यात्री का हाथ पकड़ लिया। थाने ले जाकर झूठा केस बनाने के लिए धमकाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक दुव्र्यवहार कर प्रताडि़त किया गया। महिला यात्री ने बारां में उसके पीहर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में 25 दिसम्बर को उसने जीआरपी चौकी पर लिखित रिपोर्ट दी।
Read more : प्रेमी संग कर रही थी ऐसा काम ,पति ने रंगे हाथों पकड़ा तो महिला ने दिखा दिया कारनामा…

कांस्टेबल निलम्बित
बारां. यहां रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री से छेड़छाड़ करने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बारां पोस्ट पर तैनात आरोपित कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया है। वहीं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की ओर से भी आरोपित आरपीएफ कांस्टेबल के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जीआरपी सीआई गंगासहाय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं आरपीएफ के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि कोटा ? मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरएसपी सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी कर आरोपित कांस्टैबल अनिकेत सिंह को निलम्बित कर दिया है।
Read more : बच्चों के साथ खेल रही थी,पडौसी उठा ले गया जंगल में, फिर कर दिया ऐसा काम कि सोच नहीं सकते.

60 हजार की नकदी सहित सामान चुराए
छीपाबड़ौद. वारदात की सूचना रामकिशन को शनिवार सुबह बारां से आने पर मिली। इसके बाद प्रकरण दर्ज कराया। डंूगरी रोड पर शुक्रवार रात अज्ञात जने सूने घर में घुसकर साठ हजार की नकदी सहित सामान चुरा ले गए।
Read more : ए बाबू जरा देख कर चलो ऊपर ही नहीं ब्रेकर भी….इतने खतरनाक कि जान तक ले लेते हैं…

घर में घुस गए तथा कमरों के ताले तोड़

मकान मालिक रामकिशन पंकज ने बताया कि वह परिवार सहित बारां रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में भाग लेने गया था तभी पीछे से चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए तथा कमरों के ताले तोड़कर साठ हजार की नकदी सहित चांदी सोने के जेवर तथा कपड़े चुरा ले गए। वारदात की सूचना रामकिशन को शनिवार सुबह बारां से आने पर मिली। इसके बाद प्रकरण दर्ज कराया।

Home / Baran / कांस्टेबल ने महिला यात्री का हाथ पकड़ा और धमकाया, कहा बंद कर दूंगा थाने में ….क्या है मामला पढिय़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो