
असुरक्षित माहौल में काम कर रहे योद्धा
रावतभाटा. कोरोना संक्रमण को उपखंड में आने से रोकने के लिए बनाई चेक पोस्टों पर तैनात योद्धा असुरक्षित माहौल में कम कर रहे हैं। हालात यह है कि चेक पोस्टों पर न तो शुद्ध पानी की सुविधा है। न ही कर्मचारियों के पास मास्क व सैनेटाइजर हैं। ऐसे में कर्मचारियों में संक्रमित होने का डर बना रहता है।
उपखंड में बाहर से आने व जाने वालों को रोकने के लिए चार सीमाओं पर चेक पोस्ट लगा रखी है। कोटा से रावतभाटा आने वाले जावरकलां चौराहे, मध्यप्रदेश के मार्ग से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए टाकरदा चौराहे, रामगंजमंडी/गांधी सागर से रावतभाटा वाले बप्पा रावल चौराहे व टोलू का लुहारिया में चेक पोस्ट लगा रखी है। उक्त चेक पोस्ट पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगी रहती है लेकिन ये कर्मचारी सुविधाओं को तरस रहे हैं। ज्यादातर कर्मचारियों का घर भी दूर है। ऐसे में उन्हें चेक पोस्ट के पास ही गांव या फिर अन्य जगहों पर रातों को गुजरना पड़ता है। इस दौरान उन्हें जो भी मिल जाता है। वह खा लेते हैं। चारों चेक पोस्टों पर हर समय अन्य जिले या प्रदेश के व्यक्ति आते हैं। यदि उनके पास स्वीकृति होती है तो उसे आगे जाने दिया जाता है। यदि उनके पास स्वीकृति नहीं है तो उन्हें रोक दिया जाता है। नहीं जाने देने पर उक्त व्यक्ति चेक पोस्टों पर नियुक्त कर्मचारियों से बहस करते हैंं। ऐसे में कर्मचारियों में भी संक्रमण फैलने का डर बना रहता है।
नहीं है पीने के पानी की सुविधा
जावरा कला चेक पोस्ट पर नियुक्त कर्मचारी रामभरोस ने बताया कि यहां पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। मास्क व सैनेटाइजर अपने पैसों से खरीदकर लेकर आते हैं। यही बात बप्पा रावल चौराहा चेक पोस्ट प्रभारी जगदीशचंद मीणा व टाकरदा चेक पोस्ट प्रभारी शिवचरण मीणा ने कही।
काढ़ा पिलाएंगे
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर उपखंड में 1500 कर्मचारी नियुक्त हैं। इनमें चेक पोस्ट, सर्वे, कार्यालय, क्वारंटाइन सेन्टर सहित अन्य जगहों पर नियुक्त कर्मचारी भी शमिल हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्साधिकारी ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लेकर नियुक्त कर्मचारियों को 100 ग्राम के पैकेट दिए जाएंगे। इन पैकेटों मेंं वातश्तेष्मिक ज्वरहर क्वाथ होगा। आयुष मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किए हैं। चितौडगढ़ से आने पर आने के बाद वितरित कर दी जाएगी। दो कप पानी में उक्त औषधि एक चम्मल डाकर इसे उबालना पड़ेेगा। इसके बाद इसे छानकर पीना पड़ेगा, जिससे रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ेगी।
Published on:
28 Apr 2020 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
