
Rajasthan Legislative Assembly Election Results 2023 : आज ईवीएम के पिटारे से होगा कई के भाग्य का फैसला
विधानसभा चुनाव के तहत जिले की चारों विधानसभा के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को आयोजित होने वाली मतगणना होगा। मतगणना के साथ ही जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र किशनगंज, अंता, बारां-अटरू व छबड़ा से चुनाव लड़ रहे 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। निर्वाचन विभाग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्र सहित पूरे शहर में सुरक्षा व कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना का दौर प्रारंभ होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने चारों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ मतगणना कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। सभी कक्षों में 12-12 टेबल लगाई गई हैं।
मतगणना के दौरान संबंधित केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक भी वहां मौजूद रहेंगे। सबसे पहले डाक मतपत्रों से मतगणना की शुरूआत की जाएगी। इसके बाद ईवीएम से मतों की गणना होगी। मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक बंदोबस्त किए गए हैं। केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। मतगणना केन्द्र में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक के लिए त्रिस्तरीय घेराबंदी व बेरिकेटिंग की गई है। विधानसभा क्षेत्र छबड़ा में 22, बारां-अटरू में 24, किशनगंज व अंता में 21-21 राउंड में मतगणना का कार्य किया जाएगा। चुनाव में मतदान के लिए कुल 1030 ईवीएम मशीनें उपयोग में ली गई हैं। इसके साथ ही वीवीपेट की पर्चियों की भी रेण्डम गणना की जाएगी। चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 38 उम्मीदवारों में अन्ता व किशनगंज में 11-11, छबड़ा में 10 व बारां-अटरू में 6 उम्मीदवार हैं। जिनके पक्ष में कुल 7 लाख 46 हजार 771 मतदाताओं ने ईवीएम में वोट डाले हैं। जबकि 6 हजार से अधिक कार्मिकों, बुजुर्गों व दिव्यांगों ने डाक मतपत्र का उपयोग किया है।
मोबाइल फोन पर रहेगा प्रतिबंध
मतगणना केन्द्र में कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। सुरक्षा जांच के उपरान्त मतगणना केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना केन्द्र में धूम्रपान सामग्री ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना केन्द्र में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी प्रवेश पास धारक ही प्रवेश कर सकेंगे। इसके लिए मतगणना कार्मिकों व ड्यूटी पर नियुक्त व्यक्तियों को ही प्रवेश कार्ड जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों के एजेंटों के लिए भी अलग से प्रवेश कार्ड बनाए गए हैं। मीडिया कर्मी प्राधिकार पत्र के माध्यम से केन्द्र में प्रवेश कर सकेगेे। पुलिस विभाग ने पुलिस कर्मियों के लिए पृथक से ड्यूटी पास जारी किए हैं।
मोबाइल ऐप पर परिणाम
विधानसभा चुनाव में इस बार मतगणना के दौरान परिणामों की ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लाइव जानकारी दी जाएगी। वोटर हेल्पलाइन ऐप से मतगणना के परिणामों की ताजा स्थिति देखी जा सकेगी। मतगणना कक्ष से मतगणना के परिणामों को लगातार ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा। मतगणना के दौरान ऐप पर बूथवार परिणाम का डेटा अपडेट होता रहेगा। इसके साथ ही केन्द्र से लाउडस्पीकर पर मतगणना परिणामों की भी घोषणा की जाएगी।
मीडिया सेन्टर स्थापित
मतगणना केन्द्र में मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए मीडिया सेन्टर बनाया गया है। जिसमें बैठने के साथ एलईडीए टेलीविजन, दूरभाष, कम्प्यूटर व प्रिंटर आदि की व्यवस्था की गई है। इस कक्ष में प्रोजेक्टर पर मतगणना के परिणामों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।
यह रहेगा प्रतिबन्धित क्षेत्र
मतगणना के दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय क्षेत्र तथा सामने स्थित रोड पर धाकड़ छात्रावास से लेकर कालेज तिराहे तक सामान्य आवागमन पर रोक रहेगी। मांगरोल बाईपास तथा मेलखेड़ी तिराहे की ओर से आने वाले वाहनों पर इस मार्ग से गुजरने पर रोक रहेगी। दुपहिया वाहन धाकड़ छात्रावास के समीप स्थित रोड से ईदगाह होते हुए अस्पताल रोड पर जा सकेंगे। केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों ने लिया तैयारियों का जायजा निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक सशाधर नायक व अनिथा लक्ष्मी ने शनिवार को मतगणना केन्द्र पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना प्रक्रिया व सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन आमेटा भी मौजूद थे।
Published on:
02 Dec 2023 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
