scriptcrime news, theif, theft, chori, maarpeet, wound, injured, police case | OMG : चोरी के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा, चोरों और परिजनों में जमकर चले लाठी-गंडासे, 8 घायल | Patrika News

OMG : चोरी के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा, चोरों और परिजनों में जमकर चले लाठी-गंडासे, 8 घायल

locationबारांPublished: Jul 27, 2023 07:07:12 pm

Submitted by:

mukesh gour

जाग होने पर परिजन ने दो चोरों को पकड़ा तो बाहर खड़े चोर भी टूट पड़े, निशानदेही पर पुलिस ने किया 5 कंजरों को डिटेन

OMG : चोरी के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा, चोरों और परिजनों में जमकर चले लाठी-गंडासे, 8 घायल
OMG : चोरी के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा, चोरों और परिजनों में जमकर चले लाठी-गंडासे, 8 घायल
छबड़ा. कोली मोहल्ले के एक घर में बुधवार देर रात आधा दर्जन चोर घुस गए। जाग हो जाने पर परिजनों ने दो चोरों को पकड़ लिया। इन्हें छुड़ाने के लिए बाहर खड़े चोर भी लाठियां लेकर टूट पड़े और चोरों व परिजनों के बीच जमकर ल_-गंडासी चले। इसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया। साथ ही परिवार के 6-7 जने भी घायल हुए हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच कंजरों को डिटेन कर लिया है।

यह है मामला

कस्बे के वार्ड 24 में रहने वाले पूर्व पार्षद गुलाबचंद सुमन के पुत्र भूपेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार रात 12.30 बजे चार नकाबपोश उसके कमरे में घुस आए और टेबल पर रखे चार हजार रुपए, आईडी, एटीएम कार्ड चुरा लिया। बक्सों को खोल कर सामान चोरी करने लगे। इस बीच उसकी पत्नी जाग गई तो भूपेंद्र ने उन्हें ललकारा। चोरों ने उसको पकड़ लिया और लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। चिल्लाने पर उसके पिता, चाचा राधेश्याम, दानमल व गोविंद, दीपक, राकेश, भवानीशंकर आदि आ गए। इन लोगों ने दो चोरों को पकड़ लिया। साथियों को छुड़ाने के लिए आस-पास छुपे दो-तीन कंजर और आ गए और लाठी, गंडासियों से हमला बोल दिया। सिर में गंडासे की चोट लगने से दीपक बेहोश हो गया। 80 वर्षीय वृद्ध जयलाल के साथ भी मारपीट की गई। उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया। कंजरों के हमलें से घबराकर इन लोगों ने दोनों चोरों को छोड़ दिया।

निशानदेही पर पकड़ा

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और शंकर कॉलोनी निवासी रामभरोस को परिजनों की निशानदेही पर पकड़ लिया गया। चोरी की सूचना मिलने के साथ ही शंकर कॉलोनी चौकी प्रभारी अजीतसिंह ने रात दो बजे शंकर कॉलोनी के दोनों डेरो की कंजरों की उपस्थिति ली और पुलिस ने यहां दो घायलों को डिटेन कर लिया। पुलिस ने इनकी सूचना पर दो अन्य कंजरों को भी डिटेन कर लिया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाया और मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। डीएसपी गिरधरसिंह राठौड़ ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.