13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली सोना रखकर बैंक से 1.80 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

बैंक में नकली सोना रख 180000 रु की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में मूल्याकनकर्ता अंकुर सोनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jul 20, 2024

बैंक में नकली सोना रख 180000 रु की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में मूल्याकनकर्ता अंकुर सोनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

बैंक में नकली सोना रख 180000 रु की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में मूल्याकनकर्ता अंकुर सोनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

अंता . बैंक में नकली सोना रख 180000 रु की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में मूल्याकनकर्ता अंकुर सोनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि शाखा प्रबंधक एसबीआई सोरसन मोहन मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी नरेन्द्र मालव पुत्र जगन्नाथ मालव निवासी पाटोंदा ने 23 जून 22 को 4 चूडियां 92.62 ग्राम वजनी बैंक में गिरवी रख 1,80,000 रुपए का गोल्ड लोन लिया था। उक्त चूडियों के लिए बैंक द्वारा नियुक्त मूल्याकंनकर्ता अंकुर सोनी ने इसकी पड़ताल कर असली होने का प्रमाण पत्र बैंक को दिया था। जब बैंक ने इसकी जांच दूसरे मूल्याकंनकर्ता से कराई तो ये नकली पाई गई। रिपोर्ट में लिखा गया है कि अंकुर सोनी व नरेन्द्र मालव ने नकली सोना गिरवी रखकर बैंक की रकम हड़प कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी दिग्विजय ङ्क्षसह ने बताया कि मामले की जांच की गई तो मामला नकली सोने पर लोन लेने का पाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को लोन लेने वाले आरोपी नरेन्द्र मालव को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ जारी है।