3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baran: हाथ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर मंडप तक पहुंचा दूल्हा, दुल्हन के पिता ने लगाई थी पुलिस-प्रशासन से गुहार

Rajasthan Bride-Groom: परिवाद में बताया कि गांव के कुछ प्रभावशाली व असामाजिक लोगो द्वारा घोड़ी पर बैठकर आने का विरोध किया जा सकता है तथा लड़ाई झगड़ा होने का पूरा पूरा अंदेशा बना हुआ है।

2 min read
Google source verification

डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ घोड़ी पर बैठा दूल्हा (फोटो: पत्रिका)

Baran News: बारां के सदर थाना क्षेत्र के लेवा गांव में दलित समाज के दूल्हों को घोड़ी पर बैठाकर बिन्दोरी नहीं निकलने देने की आंशका के चलते रविवार को पुलिस का सख्त पहरा रहा। झगड़े की आशंका को लेकर एक परिवार ने सदर थाने में परिवाद दिया था। पुलिस व प्रशासन ने गांव पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम सपन्न करवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लेवा गांव निवासी चौथमल बैरवा ने सदर थाने में परिवाद दिया था। इसमें बताया गया था कि उसकी दो पुत्रियों की शादी 8 जून को है। उनकी एक बारात उमरहेड़ी तहसील कनवास जिला कोटा तथा दूसरी अन्ता क्षेत्र के हापाहेड़ी गांव से लेवा गांव में 8 जून को आएगी। दोनों के दूल्हे लेवा में घोड़ी पर सवार होकर बिन्दोरी जुलूस से आएंगे। परिवाद में बताया कि गांव के कुछ प्रभावशाली व असामाजिक लोगो द्वारा घोड़ी पर बैठकर आने का विरोध किया जा सकता है तथा लड़ाई झगड़ा होने का पूरा पूरा अंदेशा बना हुआ है। मामले को लेकर शनिवार को भी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर समझाइश की थी। वही रविवार को पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में बिन्दोरी निकाली गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो ने गंभीरता से लेते हुए रविवार को लेवा गांव में पहुंचकर बिन्दोरी को शांतिपूर्ण निकलवाया। इस दौरान बारां एसडीएम बनवारी लाल बैरवा, तहसीलदार दशरथ सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अन्ता श्योजी लाल मीणा, शाहाबाद उपाधीक्षक रिछपाल मीणा, बारां उपाधीक्षक ओमेन्द्र सिंह, सदरथानाधिकारी हीरालाल पूनिया, कोतवाली सीआई योगेश चौहान, मांगरोल थानाधिकारी महेन्द्र मीणा तथा केलवाड़ा थानाधिकारी मानसिंह मीणा, जाब्ता मौजूद रहा। एएसपी चौधरी ने बताया कि गांव में बारात विदा होने तक एहतियात के तौर पर जाब्ता तैनात रहेगा।

यह भी पढ़ें : ऐसी शादी की देखकर चौंक गया हर कोई, जबरदस्त वायरल हुआ था शादी का ये कार्ड, एक दूल्हे ने पढ़ा निकाह तो दूसरे ने लिए फेरे