
भोज्याखेड़ी में पिता-पुत्र को घर में घुसकर चाकू से गोदने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। गुरुवार को सर्व धाकड समाज ने मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को गिराने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
चाकूबाजी की हो निष्पक्ष जांच, हमले के विरोध में जुटा सर्व धाकड़ समाज
बारां. भोज्याखेड़ी में पिता-पुत्र को घर में घुसकर चाकू से गोदने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। गुरुवार को सर्व धाकड समाज ने मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को गिराने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी भोज्याखेड़ी में रात्रि के समय हुए जानलेवा हमले के मामले में निष्पंक्ष जांच करने, अभियुक्तों के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने समेत अन्य मांगों को लेकर रैली निकालकर मिनी सचिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। साथ ही जिला कलेक्ट्रेट में टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया गया।
यह है मामला
ज्ञापन में बताया गया कि 24 मार्च को रात्रि में आरोपियों ने नवल मालव पुत्र रामेश्वर तथा रामेश्वर पुत्र बिरधीलाल धाकड़ निवासी भोज्याखेड़ी के घर पर घुसकर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमले किए। इससे उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा अभियुक्तों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की मांग दोहराई गई।
ज्ञापन में यह थी मांग
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि गांव में काफी समय से अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति सक्रिय हैं। रात्रि में गांव में हिन्दू समाज के मकानों के बाहर इनका जमावड़ा रहता है। मना करने पर ये लोगों को धमकाते हैं। आए दिन ये गांव में लडाई-झगडे करते हैं। गांव में खुलेआम जुए व अवैध सट्टे का कारोबार किया जा रहा है। गांजा, स्मैक व अन्य प्रकार के नशे का व्यापार खुलेआम चल रहा है। इससे गांव में आए दिन तनाव की स्थिति बनी रहती है। गांव में आपराधिक प्रवृति के युवा बाइक से स्टंटबाजी करते हैं और तेज गति से गाडियां चलाते हैं। झुंड बनकर गांव में घूमते रहते हैं। इससे ग्रामवासियों में भय व्याप्त है। कस्बे में आरोपियों और संबंधित पक्ष के लोगों की ओर से किया गया अतिक्रमण भी हटाने की मांग की गई। सर्व समाज ने मांग की है कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। गांव में पुलिस चौकी की स्थापना की जाए। ज्ञापन देने वालों में मालव धाकड़ विकास समिति के अध्यक्ष चतुर्भुज मालव, धाकड़ युवा संघ के अध्यक्ष श्याम इकलेरा, धाकड़ छात्र परिषद के अध्यक्ष अक्षय लुहारिया, किराड विकास समिति अध्यक्ष शैलेष मेहता, धाकड छात्रावास संचालन समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मालव, बिहारीलाल मालव, तुलसीराम नागर, सत्यनारायण मालव, पप्पू मालव, जुगल मालव, महावीर, राधेश्याम ङ्क्षसगावत आदि मौजूूद रहे।
अंता में भी प्रदर्शन, ज्ञापन दिया
अंता. भोज्याखेड़ी में रामेश्वर मालव पर हुए हमले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर धाकड़ कर्मचारी संघ ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष महावीर मालव ने बताया कि इस अवसर पर मालव एवं श्री धाकड़ कर्मचारी संघ, अंता के कई प्रमुख सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
Published on:
27 Mar 2025 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
