19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाड़ौती के इस जिले में नन्हे से जीव ने बरपाया कहर, 31 दिनों में किए 77 शिकार

मौसमी बीमारियां : बारां जिले में अब हर रोज मिल रहे 2 डेंगू रोगी, त्योहारी सीजन के चलते घर, प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई का दौर शुरू होने से अब छुपे हुए मच्छर भी बाहर निकलकर सताने लगे हैं। हालांकि मलेरिया नहीं आ रहा है, लेकिन डेंगू के केस तो आ ही रहे हैं। मंगलवार को ही दो नए पॉजीटिव केस मिले हैं।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Nov 02, 2023

हाड़ौती के इस जिले में नन्हे से जीव ने बरपाया कहर, 31 दिनों में किए 77 शिकार

हाड़ौती के इस जिले में नन्हे से जीव ने बरपाया कहर, 31 दिनों में किए 77 शिकार

जिले में अक्टूबर माह के बीते 31 दिनों में 77 लोगों को डेंगू पॉजीटिव मिला है। इससे इतना तो तय है जिले में हर रोज ओसतन दो लोग डेंगू की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं ओर अस्पतालों में उपचार परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी सर्वे ओर एंटीलार्वा गतिविधियां कराई जा रही है। सर्वे के दौरान घरों में मच्छर का लार्वा मिल रहा है।

बनाने लगे मच्छररोधी बैड और वार्ड

सितम्बर ओर अक्टूबर माह में जिले में भी डेंगू के मामले अधिक आए है। इसे देखते हुए डेंगू से बचाव ओर जागरूकता को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से भी लगातार खबरों का प्रकाशन किया गया। इससे स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों में मच्छररोधी बैड तैयार किए जाने लगे है। कुछ अस्पतालों में तो व्यवस्थित रूप से मच्छरदानी लगाकर मच्छर रोधी बैड आरक्षित किए है। इस मामले को लेकर पत्रिका के 18 अक्टूबर के अंक में द्मकोटा में बुखार ओर मौत, फिर बारां में कैसे जोड़ दिया केसद्य 20 अक्टूबर के अंक में द्मएलाइजा जांच रिपोर्ट के आधार पर ही होगी डेंगू की पुष्टिद्य ओर 24 अक्टूबर के अंक में द्मअस्पताल में मच्छररोधी वार्ड की दरकार, जिले में डेंगू रोगियों की संख्या 110 के पारद्य शीर्षक से प्रमुखता से खबरों का प्रकाशन किया गया था।

सर्वे में मिल रहे घरों ओर कंटेनरों में मच्छर

सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जाने के बाद भी साप्ताहिक सूखा दिवस मनाने को लेकर उदासीनता बरती जा रही है। घरों में कूलर व कंटेनरों में भरे पानी में मच्छरों का लार्वा मिल रहा है। मच्छर पनपकर लोगों को बीमार कर रहे हैं। चिकित्सा टीमों की ओर से किए जा रहे सर्वे में हर रोज ऐसे मामले सामने आ रहे है। जिले में मंगलवार को भी सर्वे के दौरान 102 घरों और 105 कंटेनरों में मच्छर का लार्वा मिला।

वैसे अब त्योहार की तैयारियों के चलते साफ-सफाई का दौर शुरू होने से बीमारियों में कमी आने लगी है। पिछले सप्ताह की तुलना में बीते सप्ताह डेंगू के केस भी कम आए हैं। टीमें सर्वे कर लोगों को जागरूक कर रही है। अस्पतालों में डेंगू वार्ड व मच्छररोधी बैड तैयार किए जा रहे है।
डॉ. राजेन्द्र कुमार मीणा, डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य)

31 को जिले में की गई एंटी लार्वा गतिविधियां

टीम 432
सर्वे किए क्षेत्र 439
जांचें गए घर 18176
लार्वा पाए घर 102
जांचे गए कन्टेनर 38171
लार्वा मिले कन्टेनर 105
उपचारित कन्टेनर 142
टेमीफोस डाले स्थान 273
एमएलओ डाले स्थान 478
बुखार रोगी मिले 215
ब्लड स्लाईड ली गई 215
वितरित किए पम्फलेट 478
स्कूल में स्वास्थ्य शिक्षा 17