
election
बारां. सामाजिक कार्यों में अग्रणी शहर की प्रमुख सार्वजानिक धर्मादा संस्था के त्रिवर्षीय चुनाव में विमल बंसल अध्यक्ष चुने गए। निर्वाचन अधिकारी वेद प्रकाश टक्कर व पवन कुमार गोयल ने बताया कि धर्मादा धर्मशाला में दोपहर एक बजे निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। ढाई से तीन बजे तक संस्था के १५ संचालकों ने मतदान किया । मतदान के आधार पर विमल बंसल को अध्यक्ष,छीतर लाल नागर मंत्री व कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार बंसल को चुना गया। इन सभी को आठ मत मिले थे। एक अक्टूबर को संस्था के सदस्यों ने दो अलग-अलग पैनलो पर १५ संचालकों के लिए चुनाव लड़ा था। इसमें एक पैेनल के आठ व दूसरे पैनल के सात संचालक विजय रहे थे। नामांकन भरने के दौेरान चर्चा थी कि तीनों पदोंं के लिए चुनाव नहीं होगा। लेकिन अन्तिम समय में दूसरे पैनल के संचालक सतीश खण्डेलवाल, यशवन्त कुमार राठौर व बामुकन्द शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया। ऐसे में चुनाव करवाए गए। विजयी पैनल के समर्थकों ने आतिशबाजी की व निर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया। संस्था के संचालकों व पदाधिकारियो का तीन वर्ष के लिए चुनाव किया गया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष विमल बंसल ने कहा कि संस्था सदैव सेवा कार्यो के लिए तत्पर रही है। सेवा के विभिन्न कार्यों को और अच्छी तरह से आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे। बंसल पूर्व में भी संस्था के अध्यक्ष रह चुके हैं।
जिले का दूसरा बड़ा अस्पताल बना छबड़ा
छबड़ा. राज्य सरकार ने यहां के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बेड अस्पताल में क्रमोन्नत कर दिया है। विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने बताया कि कई वर्षों से यह अस्पताल 50 बेड का संचालित था जिससे काफी परेशानी रहती थी । 100 बेड का क्रमोन्नत होने से अस्पताल में स्वत: ही मरीजों को सुविधाएं मिलेंगी। कई तरह के आधुनिक संसाधन उप्लब्ध होंगे, चिकित्सक व विशेषज्ञ अस्पताल को मिलेंगे जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
मारपीट का मामला दर्ज
छीपाबडौद.थाना क्षेत्र के दांत का पानी गांव निवासी महिला धापु बाई ने गांव के ही भंवर सिंह के खिलाफ लाठी से मारने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Published on:
04 Oct 2018 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
