OMG !! क्या आप जानते है...बारां जिले में प्रतिदिन 80 करोड़ रुपए का हो रहा डिजीटल भुगतान
बारांPublished: Jul 29, 2023 10:51:36 pm
डिजीटल लेनदेन में हासिल किया 90 फीसदी लक्ष्य


OMG !! क्या आप जानते है...बारां जिले में प्रतिदिन 80 करोड़ रुपए का हो रहा डिजीटल भुगतान
बारां. देश में सरकार की कैशलेस अर्थव्यवस्था के तहत आसान इंटरनेट की उपलब्धता ने भुगतान के तरीके में क्रांति का सूत्रपात किया है। इसके साथ ही डिजीटल लेनदेन का दायरा भी बढ़ा है। अब लोग जेब में नकद राशि नहीं रखते, एक तरह से यह आसान भी है। हर छोटे-बड़े भुगतान के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर फोन से ही भुगतान किया जाता है। देश में डिजिटल बैंकिग की शुरुआत 1990 के दशक के अन्त में हुई। हालांकि 1999 में इंटरनेट शुल्क घटने और बढ़ती जागरुकता से इसे लोकप्रियता मिलने लगी। प्रदेश में कैशलेस लेनदेन में बढ़ोतरी होने के साथ ही बारां जिला में डिजीटल लेनदेन लगभग 90 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जिले में प्रतिदिन औसत 80 करोड़ का ऑनलाइन व डिजीटल 0000 भुगतान हो रहा है। कितने समय में कितना हो सकता है लेनदेन बैंकिग सूत्रों के अनुसार पेटीएम यूपीआई के माध्यम से एक घंटे में अधिकतम पांच लेनदेन और एक दिन में अधिकतम 20 लेनदेन की सीमा निर्धारित की गई है। वहीं गूगल-पे के माध्यम से एक लाख रुपए से अधिक ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। वीजा कार्ड सभी ऑनलाइन और डिजीटल लेनदेन के लिए अधिकांश व्यापारियों द्वारा स्वीकार्य कार्ड है। डेबिट कार्ड उन लोगो के लिए आसान तरीका है जो ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं। एनईएफटी तथा आरटीजीएस के माध्यम से बड़ी राशि का भुगतान किया जाता है।