27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरसोद खुर्द के मुख्य रास्ते पर जमा हो रहा गन्दा पानी

समरानियां. ग्राम पंचायत महोदरा के गांव सिरसोद खुर्द के मुख्य मार्ग पर जमा घरों का गंदा पानी निकासी के अभाव में हमेशा भरा रहता है। ऐसे में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
baran

सिरसोद खुर्द के मुख्य रास्ते पर जमा हो रहा गन्दा पानी

समरानियां. ग्राम पंचायत महोदरा के गांव सिरसोद खुर्द के मुख्य मार्ग पर जमा घरों का गंदा पानी निकासी के अभाव में हमेशा भरा रहता है। ऐसे में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही वाहन चालकों को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है । लोगों ने बताया कि घरों का गंदा पानी भरा रहने के कारण बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है । गांव वालों ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है । स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते पर होकर पैदल निकलते हैं। मुख्य मार्ग की सड़क पर घरों का गंदा पानी भरे रहने के कारण मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं। युवा मंच व जाग्रत महिला संगठन सदस्यों ने बताया कि बारिश में तो यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। यह पानी हमेशा बना रहता है । पानी की निकासी नहीं होने के कारण यह हालत पैदा हो रहे हैं। गांव में नालियों का निर्माण नहीं करवा रखा है।अन्ता पालिका में बजट का अनुमोदन
अन्ता. नगर पालिका मण्डल अन्ता की साधारण बैठक यहां बुधवार को पालिकाध्यक्ष कृष्णा मेहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें आगामी सत्र् का प्रस्तावित बजट 5080.17 लाख रूपए पारित कर इसका अनुमोदन किया गया। अधिशासी अधिकारी मनीश गौड़ ने बताया कि इससे पूर्व बैठक में मौजूद वार्ड पार्षदों एवं पालिका कर्मचारियों ने आतंकवादी घटना में शहीद हुए जवानों के सम्मान में दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग