19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां में पथ संचलन को लेकर दो समुदायों में उपजा विवाद, तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात

एक समुदाय द्वारा आयोजित पथ संचलन के रास्ते को लेकर दूसरे समुदाय ने आपत्ति जताई।

2 min read
Google source verification
baran news

Photo- Patrika Network

बारां शहर में रविवार सुबह उस समय तनावपूर्ण स्थिति हो गई, जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन मार्ग को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों से काफी देर तक समझाइश की। दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर नारेबाजी होती रही। करीब साढ़े तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस बल के साथ पथ संचलन निर्धारित मार्ग से गुजरा। इस दौरान एक जगह कुछ लोगों ने संचलन रोकने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। कुछ मकानों से पत्थर भी फैंके गए।

पांच स्थानों से निकला पथ संचलन

जानकारी के अनुसार, शहर में रविवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में आरएसएस की पांच शाखाओं के पथ संचलन निकाले जाने थे। इनमें तीन तेल फैक्ट्री क्षेत्र, एक सहकार भवन से तथा एक प्यारेरामजी मंदिर से पथ संचलन निकाले जाने थे। तय समय और निर्धारित मार्ग से चार संचलन तो निकल गए,लेकिन पांचवें संचलन की शुरुआत से पूर्व ही उसके मार्ग को लेकर क्षेत्र के समुदाय विशेष के लोग विरोध जताने लगे। इसकी सूचना पुलिस उपाधीक्षक ओमेन्द्र सिंह शेखावत ने उच्चाधिकारियों तथा शाखा प्रमुख को दी और संचलन कुछ देर रोकने के लिए कहा।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु तथा जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर मौके पर पहुंचे। यहां पर दोनों पक्षों से समझाइश की गई। लेकिन कुछ लोगों फिर भी नहीं माने। आखिर में साढ़े तीन घंटे देरी से पुलिस बल की मौजूदगी में पथ संचलन निर्धारित मार्ग से निकाला गया।

चार घंटे तनाव में रहा शहर

रास्ते को लेकर विवाद की सूचना समूचे शहर में फैलने के बाद दोनों समुदाय के लोग अंजुमन चौराहे जमा होने लगे। तालाबपाड़ा क्षेत्र की ओर एक समुदाय तथा ओढपुरा की ओर दूसरे समुदाय के लोग बड़ी तादाद में एकत्रित हो गए। दोनों ओर से नारेबाजी शुरु हो गई। दोनों के बीच में खड़ी पुलिस ने मोर्चा संभालकर स्थिति को बिगडऩे से रोके रखा।

पत्थर फेंके, हल्का बल प्रयोग

जिला व पुलिस प्रशासन ने दोपहर करीब दो बजे निर्णय लेते हुए निर्धारित मार्ग से पथ संचलन शुरु करवाने के लिए पुलिस बल व अधिकारियों को निर्देश दिए। पथ संचलन करीब सवा 2.25 पर प्यारेरामजी मंदिर से शुरु हुआ। यह कौसर कॉलोनी से होकर गुरुजी का चौक, श्योपरियान मस्जिद मार्ग, मांगरोल दरवाजा, नयापुरा, गोपाल कॉलोनी होते हुए वापस प्यारे रामजी मंदिर पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।

पथ संचलन जैसे ही कौसर कॉलोनी पहुंचा तो तो यहां कुछ लोग हाथों में डंडे लेकर रोड पर खड़े हो गए। उन्होंने पथ संचलन को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान संचलन के आगे चल रहे पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें तितर बितर कर किया। इस झड़प में दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए। इस दौरान एक, दो मकानों की छतों से पत्थर भी फेंके गए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के आधा दर्जन से अधिक थानों का पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था। वहीं कोटा से भी कई पुलिस अधिकारियों और अतिरिक्त जाप्ता यहां बुलवाया गया।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग