केलवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता में कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने सहरिया बालिका विकास के लिये चलाए जा रहे नया सवेरा कार्यक्रम का अवलोकन किया। इसके तहत उन्होंने सहरिया बालिकाओं से वाद-संवाद किया। उनसे बालिकाओं के गुणों और कमियों के विषय में चर्चा की। उनके लक्ष्य के विषय में जानने और उन लक्ष्यों पूरा करने मे आने वाली कठिनाइयों के विषय में जाना। इस कार्यक्रम से बालिकाओं को क्या फायदा हुआ, इस पर भी चर्चा की। इस दौरान बालिकाओं ने खुलकर उनके सामने अपनी बात रखी। विद्यालय में आने वाली परेशानियां तथा घरेलू कठिनाइयों पर भी चर्चा हुई। विद्यालय स्तर पर इस कार्यक्रम का संचालन मंजूर अहमद ने किया। नया सवेरा कार्यक्रम के जिला प्रभारी अशोक योगी तथा पीरामल फाउंडेशन की ज्योति सांखला, विद्यालय कार्यक्रम प्रभारी मीनाक्षी सोनी, प्रधानाचार्य पांचूलाल मेहता, जितेंद्र कुशवाह, जगदीश राठौर मौजूद रहे। कलक्टर ने दांता पंचायत द्वारा चलाए जा रहे नरेगा कार्य का भी निरीक्षण किया। उनके साथ सरपंच विनोद चंदेल, ग्राम विकास अधिकारी हुकमचंद सहरिया व मुकेश राठौर साथ रहे।