16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल के वार्ड चकाचक, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, क्योंकि प्रभारी मंत्री आ रहे

जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी के रविवार को बारां दौरे को लेकर प्रशासन के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। तैयारियों के तहत सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। हालांकि घोषित कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री सोमवार दोपहर को बारां पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम को जयपुर के लिए रवाना होंगे। फिर भी आमजन की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई आदि की संभावना के तहत तैयारी की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने करीब एक पखवाड़े पहले भी जिले का दौरा किया था। उस समय बैठक में जिला अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना रिपोर्ट भी तलब किए जाने की संभावना है। इसके तहत पिछले दो दिनों से व्यापक तैयारियां की जा रही हंै। जिला अस्पताल में तो कर्मचारियों की छुट्टियां तक निरस्त कर दी गई हैं।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jul 14, 2024

जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी के रविवार को बारां दौरे को लेकर प्रशासन के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। तैयारियों के तहत सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। हालांकि घोषित कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री सोमवार दोपहर को बारां पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम को जयपुर के लिए रवाना होंगे। फिर भी आमजन की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई आदि की संभावना के तहत तैयारी की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने करीब एक पखवाड़े पहले भी जिले का दौरा किया था। उस समय बैठक में जिला अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना रिपोर्ट भी तलब किए जाने की संभावना है। इसके तहत पिछले दो दिनों से व्यापक तैयारियां की जा रही हंै। जिला अस्पताल में तो कर्मचारियों की छुट्टियां तक निरस्त कर दी गई हैं।

जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी के रविवार को बारां दौरे को लेकर प्रशासन के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। तैयारियों के तहत सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। हालांकि घोषित कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री सोमवार दोपहर को बारां पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम को जयपुर के लिए रवाना होंगे। फिर भी आमजन की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई आदि की संभावना के तहत तैयारी की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने करीब एक पखवाड़े पहले भी जिले का दौरा किया था। उस समय बैठक में जिला अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना रिपोर्ट भी तलब किए जाने की संभावना है। इसके तहत पिछले दो दिनों से व्यापक तैयारियां की जा रही हंै। जिला अस्पताल में तो कर्मचारियों की छुट्टियां तक निरस्त कर दी गई हैं।

प्रशासन ने की तैयारी, जिला अस्पताल में कर दिए सुखद बदलाव

बारां. जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी के रविवार को बारां दौरे को लेकर प्रशासन के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। तैयारियों के तहत सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। हालांकि घोषित कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री सोमवार दोपहर को बारां पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम को जयपुर के लिए रवाना होंगे। फिर भी आमजन की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई आदि की संभावना के तहत तैयारी की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने करीब एक पखवाड़े पहले भी जिले का दौरा किया था। उस समय बैठक में जिला अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना रिपोर्ट भी तलब किए जाने की संभावना है। इसके तहत पिछले दो दिनों से व्यापक तैयारियां की जा रही हंै। जिला अस्पताल में तो कर्मचारियों की छुट्टियां तक निरस्त कर दी गई हैं।

नगरपरिषद से बुलाए सफाई कर्मचारी

जिला अस्पताल में प्रभारी मंत्री देवासी के आगमन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। दो दिनों में की गई तैयारी से अस्पताल का स्वरूप निखरा हुआ नजर आ रहा है। अस्पताल परिसर में उगी हुई घास आदि को कटाई कराकर साफ कराया जा रहा है। इसके लिए अलग से नगरपरिषद से सफाई कर्मचारियों को बुलाया गया। इसके अलावा वार्डों में पलंग की स्थिति को सुधारा गया। दीवारों और कोने में लगे पान गुटखा के दागों को साफ किया जा रहा है। गुटखा की पीक थूकने पर प्रभावी रोक लगाई जा रही है। कचरा पात्र और बायोवेस्ट निस्तारण को लेकर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।

ड्रेस में कर्मचारी, कतार में मरीज

इसके अलावा अब निर्धारित ड्रेस कोड में नहीं रहने वाले अस्पताल के नर्सिंगकर्मी आसमानी रंग की शर्ट व नीले रंग की पेंट में दिखाई देने लगे हंै। वार्डों की दीवारों और फर्श को चमकाया जा रहा है। वार्ड की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण किया जा रहा है। वार्ड प्रभारियों को मंत्री के पूर्व में किए गए दौरे के दौरान मिली कमियों को दुरुस्त करते हुए कमियां नहीं रहने और सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। वार्ड में वेंटिलेटर, मॉनिटर, डीडीसी पर आवश्यक दवाईयां, जांच केन्द्र पर मरीजों की बैठक व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए हैं। सफाई ठेकेदार को परिसर में आवारा मवेशियों, श्वान आदि के विचरण करने पर रोक लगाने को कहा गया है। बैड शीट और कुछ वार्डों में पर्दे भी नए लगाए गए हैं।

अस्पताल में नगरपरिषद के सफाईकर्मी बुलाकर सफाई कराई गई है। कर्मचारी ड्रेस कोड में आ रहे हैं। छुट्टियां भी निरस्त कर दी हैं तथा वार्ड में उपचार और सफाई व्यवस्था तथा मशीनों को चालू रखने आदि के निर्देश दिए हैं। चिकित्सक व अन्य स्टाफ के सहयोग से मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिए इस व्यवस्था को नियमित रखा जाएगा।

डॉ. नीरज शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल