No video available
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ वीडियो
बारां. शहर में डोल मेला ग्राउंड पर डोल एकादशी से चल रहे मेले में इन दिनों खूब रोनक रहती है। शाम होते ही यहां पर शहर के लोग मौज-मस्ती करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसी मेले का एक वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। पुलिस के अनुसार यह वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक युवक झूला झूलते समय चक्कर खाकर अचेत होता नजर आ रहा है। 20 सेकंड के इस वीडियो में आसपास के लोग उसे ले जाते नजर आ रहे हैं। इस बीच वीडियो जमकर वायरल होता रहा। कई ने तो यहां तक कह दिया कि युवक की मौत हो गई। पुलिस से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि युवक पहले से ही नशे में था, ऐसे में मेला परिसर में लगे झूला बाजार में ब्रेकडांस झूले में बैठकर नशे में वह बेसुध हो गया। यह बुधवार रात 8-9 बजे की घटना है। हालांकि युवक बाद में स्वस्थ हो गया।