Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षतिग्रस्त पुलिया से नीचे गिरकर अब तक दर्जनों घायल, कब सुधारोगे सरकार

पलको नदी पर बनी पुलिया के टूटने से ग्रामीणों को अपने घरों और खेतों में आने जाने को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे लोगों में रोष है।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Dec 23, 2024

पलको नदी पर बनी पुलिया के टूटने से ग्रामीणों को अपने घरों और खेतों में आने जाने को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे लोगों में रोष है।

पलको नदी पर बनी पुलिया के टूटने से ग्रामीणों को अपने घरों और खेतों में आने जाने को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे लोगों में रोष है।

कस्बाथाना. कस्बे के किराड मोहल्ले से जाने वाली पलको नदी पर बनी पुलिया के टूटने से ग्रामीणों को अपने घरों और खेतों में आने जाने को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे लोगों में रोष है। परेशान ग्रामीणों ने विभाग से टूटी पुलिया को जल्द से जल्द बनवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि आठ वर्ष पहले इस पुलिया की मरम्मत की गई थी। लेकिन घटिया तरह से मरम्मत की गई, इससे पुलिया अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया पर से ट्रैक्टर आदि भारी वाहनों का आवागमन होना है। इसलिए ग्रामीणों ने उच्च स्तर की सामग्री से निर्माण कराने की मांग की है।

अस्पताल की दूरी बढ़ी

इस मार्ग से आवागमन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई लोग तो मोटरसाइकिल से गिरकर घायल भी हो चुके हैं। ऐसे में किसी आपात स्थिति में एंबुलेंस व अन्य साधन से मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अन्य लंबे रास्ते से जाना पड़ रहा है, इससे अस्पताल की दूरी बढ़ जाती है। अगर अनजान लोग रात के वक्त इस रास्ते से आएंगे तो वह दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया का निर्माण वर्षों पहले हुआ था। लेकिन पुलिया अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। निर्माण एजेंसी ने न तो इसका निर्माण कराया न ही इसकी मरम्मत की गई। किराड1 बस्ती वाली पलको नदी की पुलिया को पंचायत स्तर से न बनाया जाए। क्योंकि पंचायत स्तर से मात्र मरम्मत कर छोड़ दिया जाता है। जिला परिषद से इस पुलिया का निर्माण कार्य होना चाहिए, जिससे अच्छी लागत में इस पुलिया का निर्माण किया जा सके। आए दिन इस पुलिया पर दुर्घटना हो रही है। निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग