
नालियों पर हो गए कब्जे, कैसे हो सफाई
कवाई. सालपुरा चौराहे पर चौबीसों घंटे नालियों का गंदा पानी बहता रहता है। इससे वहां होकर पैदल निकलना भी दुश्वार हो रहा है। लोगों को कीचड़ भरी राह में निकलने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के सालपुरा चौराहे पर चौबीसों घंटे भारी मात्रा में गंदगी फैली रहती है। नालियां अवरुद्ध होने से घरों का दूषित पानी भी सड़कों पर ही बह रहा है। ऐसे में यहां होकर निकलने वाले नेशनल हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार लोगों ने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को अवगत करवाया, लेकिन उसके उपरांत भी यहां नालियों की सफाई नहीं हुई। इससे आमजन व वाहन चालक परेशान हैं।
यहां भी बुरे हाल
सालपुरा स्टेशन से श्रीकृष्णा कॉलोनी तक सड़क के बहुत बुरे हाल हैं। उल्लेखनीय है कि इस बीच लोगों ने नाली पर पक्का निर्माण करवा कर कब्जा कर लिया है। इससे यहां की साफ सफाई नहीं हो पा रही है। इसका खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है। पिछले वर्ष भी लोगों ने रेलवे स्टेशन के नजदीक ही नाली पर मकान बनाकर उसे अवरुद्ध कर दिया है। इससे लोगों के घरों का पानी नालियों में न जाकर सड़कों पर बह रहा है।
गंदे पानी के जमावड़े से लोग हैं परेशान
हरनावदाशाहजी ञ्च पत्रिका. कचनारिया कलां ग्राम पंचायत के श्रीपुरा गांव में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रीपुरा निवासी जगदीश वैष्णव ने बताया कि उनके निकासी के अभाव में उनके मकान के सामने वाले रास्ते में कीचड़ व गंदे पानी का जमावड़ा रहता है। लम्बे समय से ग्रामीण इस परेशानी को झेल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में भी इस समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। ग्रामीणों ने गंदे पानी की निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
Published on:
07 Jan 2022 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
