
Drinking water crisis
बारां. जिले में मानसून सक्रिय होने तथा बुधवार शाम से बारिश (rain)का क्रम जारी रहने के बावजूद गुरुवार सुबह शहर के हजारों लोगों को प्यास बुझाना भारी पड़। उन्हें सुबह सवेरे रिमझिम बारिश के दौरान खाली बर्तन लेकर इधर से उधर दौड़ लगानी पड़ी। कई महिला-पुरुषों ने निजी ट्यूबवैल (Private tubewell )व नगरपरिषद की ट्यूबवैल पर पानी का बंदोबस्त करने में जुटे रहे। जलदाय विभाग की ओर से शहर में गुरुवार सुबह सब्जीमंडी व जैन कॉलोनी स्थित पेयजल टंकियों से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं को पेयजलापूर्ति नहीं की गई। इसके लिए विद्युत निगम पर दोषारोपण किया जा रहा है।
उत्पादन बढ़ा, व्यवस्था वही
जलदाय विभाग (Water department )के सूत्रों का कहना है कि हीकड़दह में पानी का जल स्तर कम हो गया है। पानी का जल स्तर कम होने के कारण इंटेकवैल में फ्लो कम हो रहा है। विभाग की ओर से पानी का फ्लो बढ़ाने के का प्रयास करना चाहिए था, लेकिन अभियंताओं ने फ्लो नहीं बढ़ाकर इंटेकवैल में एक मोटर उतार दी। इंटेकवैल में दो पम्प पहले से लगे हुए हैं। तीन पम्प हो गए तथा लाइनों के बड़े रिसाव भी ठीक कर दिए गए तो करीब दस लाख लीटर पानी का उत्पादन बढ़ा दिया, लेकिन उत्पादन बढऩे के बावजूद लोगों को पर्याप्त पेयजल का वितरण नहीं किया जा रहा है।
खाली रह गई तीन टंकियां
शहर की सब्जीमंडी स्थित पेयजल टंकियों से सब्जीमंडी के अलावा राजपुरा वार्ड, गए़ कॉलोनी, मंडोला वार्ड, श्रीजी चौक, चौमुखा बाजार, सर्राफा बाजार, सदर बाजार, खाईपाड़ा, तलाब पाड़ा, शास्त्री मार्केट, इन्दिरा मार्केट, धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक आदि तक का क्षेत्र जुड़ा हुआ है। लेकिन रात को हीकड़ की बिजली गुल होने से एक टंकी का कुछ हिस्सा ही भरा गया तो साढ़े छह बजे बिजली बंद ोिने के बाद कुछ देर ही आपूर्ति हुई। जैन कॉलोनी टंकी नहीं भरने से नगरपालिका कॉलोनी, पुष्पकुंज, पुरानी सिविल लाइन, ओढपुरा, शिव कॉलोनी आदि क्षेत्र में आपूर्ति नहीं हुई।
नए का इंतजार में पुराने से भी गए
कुछ महिलाओं ने अन्य दिनों की तरह पेयजल आपूर्ति होने की आस में पहले से मटकियों में भरा पेयजल व भोजन आदि के लिए अलग से भरा हुआ पानी भी खाली कर दिया। महिलाओं का कहना था कि भोजन आदि तैयार करने के लिए ताजा पानी भर लेंगे, लेकिन बिजली चालू होने के बाद नलों में पानी नहीं टपका तो पुराने को खाली करना भारी पड़ गया। कुछ लोगों ने तो कैम्पर मंगवाकर बंदोबस्त किया।
रात करीब पौने दो बजे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी। उसके बाद से सुबह करीब छह बजे तक बिजली नहीं आई तो जल उत्पादन ठप हो गया। सब्जी मंडी व जैन कॅलोनी की टंकियां नहीं भरी गई। इनसे जुड़े क्षेत्र में जलापुर्ति नहीं हुई। शुक्रवार को जलापूर्ति सुचारू होगी।
-डालूराम मेहता, एईएन, जलदाय विभाग
Updated on:
05 Jul 2019 11:15 am
Published on:
05 Jul 2019 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
