
Sleeper Bus Overturned: राजस्थान के बारां जिले में तलावड़ा मोड़ के पास नेशनल हाइवे 27 पर बस पलटने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से गुजरात के सूरत जा रही एक स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को कोटा रेफर किया गया।
हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों और बस यात्रियों के अनुसार, बस चालक नशे की हालत में था। दुर्घटना से पहले बस तलावड़ा के पास एक ढाबे पर रुकी थी, जहां से रवाना होने के बाद बस हाइवे पर असंतुलित होकर तेज गति से लहराने लगी और कुछ ही दूरी पर पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर यातायात को फिर से सुचारू किया।
Updated on:
11 Feb 2025 01:48 pm
Published on:
11 Feb 2025 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
