17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोरदार बारिश से सिरसा नदी के बहाव की शुरूआत, जिले में आंधी-तूफान ने मचाया कोहराम, बिजली गिरने से दो की मौत

कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार को दिन में 1 घंटे झमाझम बारिश हुई। इससे सिरसा नदी में पहली बार पानी की आवक हुई। इससे कस्बे के कुओं का जलस्तर बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।

3 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jun 15, 2025

कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार को दिन में 1 घंटे झमाझम बारिश हुई। इससे सिरसा नदी में पहली बार पानी की आवक हुई। इससे कस्बे के कुओं का जलस्तर बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।

source patrika photo

कई जगह हुई प्री-मॉनसून की गतिविधियां, बारिश से तापमान में आई कमी

शाहाबाद . कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार को दिन में 1 घंटे झमाझम बारिश हुई। इससे सिरसा नदी में पहली बार पानी की आवक हुई। इससे कस्बे के कुओं का जलस्तर बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से भी काफी राहत मिलने की उम्मीद है। आगामी दिनों में प्री मानसून की बारिश और होने की भी उम्मीद बढ़ी है। शनिवार शाम बादल छाए और पौने दो बजे के लगभग तेज हवाओं एवं तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ जो 1 घंटे तक चला। इस बारिश से सडक़ों पर पानी बह निकला तथा सिरसा नदी में पानी की भी आवक हुई। यह बारिश कलोनी के क्षेत्र में ज्यादा हुई है। इससे क्षेत्र के ङ्क्षपडासिल नाले से पानी की आवक हुई है। कस्बे की सिरसा नदी में चार तरफ से पानी आता है। इसमें कुंडा खोह, सूखा नाला, माधो खोह तथा ङ्क्षपडासिल शामिल है। परंतु फिलहाल सिर्फ ङ्क्षपडासिल से ही पानी की आवक हुई है। इससे काफी कम मात्रा में पानी आया है।

बारां. शहर समेत जिले भर में शनिवार को पूरे दिन धूप-छांव का खेल चलता रहा। बादलों की आवाजाही रहने से दिन में राहत रही। शनिवार को अधिकतम तापमान एक साथ तीन डिग्री गिरने से गर्मी से राहत मिली। वहीं न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री गिरकर 33 डिग्री पर आ पहुंचा। जिले के शाहाबाद व केलवाड़ा क्षेत्र में दोपहर बाद करीब आधा घंटे बरसात होने से मौसम में ठंडक घुल गई। हालांकि धूप व गर्मी से लोगो का जन जीवन अस्तव्यस्त रहा। लोगों ने गर्मी से राहत पाने का जतन किया। शहर में शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 33 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कल या परसों पारा और लुढकऩे के साथ ही बरसात की संभावना बनी हुई है।

कई जगह अंधड़ से पेड़ गिरे, टिन टप्पर उड़े

जिले में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। बीते सात दिनों से गर्मी अपने चरम पर थी, लेकिन शनिवार को तापमान में कमी आई और इससे लोगों को राहत मिली। लेकिन वातावरण में नमी के बढऩे से लोग पसीना-पसीना होते रहे। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कोटा, बारां और झालावाड़ में कहीं-कहीं बारिश होने और आंधी चलने की आशंका जताई है। मौसम विभाग बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, राज्य में 20 जून के आसपास मानसून के प्रवेश की प्रबल संभावना है। इस दिशा में संकेत पहले ही मिल चुके हैं, क्योंकि वर्तमान में प्री-मानसून गतिविधियां ते•ा हो गई हैं। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में एक परिसंचरण तंत्र सक्रिय है तथा एक पश्चिमी विक्षोभ भी प्रभावी है। इससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान ते•ा अंधड़ और हल्की बारिश की संभावना है। इन बदलावों के चलते अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि 20 जून के बाद प्रदेश में मानसून की बारिश की तीव्रता और विस्तार में बढ़ोतरी होगी।

भंवरगढ़. कस्बे में तेज हवाओं के साथ 15 मिनट बरसात हुई। इसके बाद वापस उमस वह गर्मी से ग्रामीण बेहाल रहे। शनिवार को भी दिनभर में दर्जन भर बार आपूर्ति बाधित रही।

केलवाड़ा. कस्बे सहित क्षेत्र में तेज आंधी का दौरा रहा जिसके कारण बिजली व्यवस्था ठप हो गई तथा कई स्थानों पर हवा के कारण पेड़ गिर गए। इसके कारण रास्तों पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। पूरे दिन तेज उमस का दौर रहा। कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। इससे लोग गर्मी से परेशान नजर आए।

काचरा में अंधड़ ने मचाई तबाही

अटरू. काचरा में शनिवार को तेज अंधड़ से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। काचरा के वार्ड पंच शिवराज गोस्वामी सहित अन्य लोगों ने बताया कि शनिवार दोपहर में तेज अंधड़ आया इससे कई मकानों के चद्दर उड़ गए। गांव में जाने की सडक़ के आसपास लगे दर्जनों पेड़ गिर गए। बिजली के पोल और टांसफार्मर भी नीचे गिर गए। अंधड़ ने ऐसी तबाही मचाई कि गांव में हर घर में कुछ न कुछ नुकसान हुआ है। उनके मकान पर पड़ोसी का मकान गिर गया। इससे सीमेंट के चद्दर टूट गए। उन्होंने प्रशासन से गांव में आकर मौका देखने व नुकसान हुए लोगों को मुआवजा देने की मांग की है।

मुंडियर. मामोनी में शनिवार दोपहर को आंधी से कई घरों में नुकसान हुआ। मामोनी निवासी प्रसादी पुत्र हीरालाल खंगार के घर के ऊपर लगे टीन तेज आंधी के साथ उड़ गए। घर भी तहस-नहस हो गया। घर में रखे टीवी, अलमारी कई चीजों में नुकसान हुआ है। मुंडियर में भी कई घरों के टीन उड़ गए।

केलवाड़ा और कस्बाथाना में दो की गई जान

केलवाड़ा ञ्च पत्रिका. थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शनिवार को बिजली गिरने से अधेड़ की मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया। थाना अधिकारी प्रेमचंद मीणा ने बताया कि बिजली गिरने से रामस्वरूप (50) निवासी बैठा की मौत हो गई। सुदर्शन (50) निवासी बैठा घायल हो गया। इसे केलवाड़ा लाया गया, जहां उपचार कर उसे बारां रेफर कर दिया गया है। मृतक रामस्वरूप का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग