
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ पलायथा / बारां। अन्ता कस्बे के समीप स्थित गुलाबपुरा नोहरा गांव में बुधवार रात एक किराने की दुकान पर हुई आपसी कहासुनी की मामूली बात को लेकर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर वृद्ध हरिप्रसाद ओड की हत्या कर दी तथा दुकानदार व उसके पुत्रों समेत तीन जनों को घायल कर दिया। रात को ही घटना की सूचना पर अंता थाने में भीड़ जमा हो गई थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया, लेकिन किराने की दुकान पर बीड़ी खरीदने पहुंचे वृद्ध की मृत्यु की सूचना ग्रामीणों को मिली तो आक्रोश गहरा गया। सुबह करीब 9 बड़ी संख्या में ग्रामीण व समाज के लोग जमा हो गए तथा पलायथा - सांगोद मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने मौके पर पड़ी आरोपियों की 2 मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया तथा हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर देर शाम 6 नामजद आरोपियों को राउंडअप किया है। घटना गाली गलौच की मामूली बात को लेकर किए जाने की बात सामने आई है। ग्रामीणों की ओर से मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिलाने की मांग की गई।
बाद में नकद सहायता राशि दी गई। और विभिन्न योजना के तहत परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता के प्रस्ताव भिजवाने का आश्वासन देने पर सहमति बनी। इसके बाद जाम हटाकर आवागमन बहाल किया गया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन जारी रहा। इससे दोनों ओर वाहनों की कतारे लगी रही।
रास्ता पूछने आए ओर हो गए आग बबूला
घायल किराना व्यापारी रामचंद्र वैष्णव ने बताया कि दो युवक मोटर साइकिल से दुकान पर रास्ता पूछने आए थे। उसके पुत्र अशोक ने बता दिया, लेकिन दोनों युवक नशे में थे।
प्रथम दृष्ट्या गाली गलौच ओर मामूली कहासुनी को लेकर ही वारदात की गई। सभी नामजद आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। अस्पताल से सभी घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। मृतक के परिजनों को जनसहयोग से कुछ नकद सहायता राशि दी गई है। पीड़ित प्रतिकार स्कीम के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने गाली गलौज करते हुए कहा कि अगर रास्ता सही नहीं मिला तो देख लेंगे। इस बात को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय तो वह देख लेने की धमकी देकर चले गए, लेकिन रात को एक दर्जन बदमाश बाइकों पर सवार होकर पहुंचे और लकडियों चाकुओं से हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीण हरिप्रसाद ओड बीड़ी लेने आया हुआ था। झगड़े में उस पर भी ताबड़तोड़ वार किए गए। हमले में रामचंद्र, उसके पुत्र अशोक व दिनेश भी घायल हो गए। शोर सुनकर ग्रामीण जमा हो गए तो हमलावर दो बाइक छोड़कर मौके से भाग छूटे। ग्रामीणों ने एक हमलावर युवक को दबोच लिया। बाद में उक्त सभी घायलों को अंता अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद हरिप्रसाद ओड को मृत घोषित कर दिया तथा पकड़े गए हमलावर युवक को कोटा रैफर कर दिया।-जिनेन्द्र जैन, एएसपी, बारां
Published on:
01 Sept 2023 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
