
पुलिस व तस्करों में मुठभेड़, कांस्टेबल के पैर में गोली मारी, गोली लगने व कार चढ़ाने से एक जवान घायल
बारां. झालावाड. जिले के सारथल क्षेत्र में गुरुवार रात मादक पदार्थ तस्करों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में सारथल थाने का एक कांस्टेबल घायल हो गया। उसे उपचार के लिए झालावाड़ जिले के अकलेरा भर्ती कराया गया है। वारदात की सूचना मिलने पर बारां से पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन देर रात मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने रात को ही जिले समेत झालवाड़ व कोटा तथा मध्यप्रदेश के जिले से सटे थानों में नाकाबंदी करा दी, लेकिन अभी तस्करों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।
पहले कार चढ़ाई, फिर गोली चलाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन ने बताया कि रात को नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकना चाहा तो चालक ने कार पुलिस जवानों पर चढ़ाने का प्रयास किया। कार कांस्टेबल सुजान गुर्जर के एक पैर की जांघ से होकर निकली। अन्य पुलिस जवानों ने घेराबंदी की तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सुजान के पेट को छूती हुई निकल गई। उसके सिर में चोट आई है। इसके बाद तस्कर कार को छोड़ फरार हो गए। घायल जवान को वारदात के बाद झालावाड़ जिले के अकलेरा के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है।
पहले रौंदा, फिर चलाई गोली
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पातलापानी गांव की तरफ से तेज गति से कार आती नजर आई। जिसे थानाधिकारी महावीर किराड़ ने टाॅर्च का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने कार को धीमी गति में किया। चालक पुलिस को देख कार को पीछे घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस जवान कार के पास पहुंच गए। कार में बायीं तरफ की सीट पर बैठे व्यक्ति ने कार का शीशा नीचे करके जान से मारने की नीयत से एक राउण्ड फायर किया। इससे कांस्टेबल सुजान सिंह मौके पर फायर से घायल होकर नीचे गिर गया। उसके नीचे गिरने के बाद चालक ने कार को आगे-पीछे कर उसे रौंद दिया। बाद में पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार करीब 100 मीटर दूर नयापुरा टावर के पास जाकर रुकी। जिसके अंदर बैठे व्यक्ति अंधेरा होने के कारण भाग गए। उक्त कार के पास जाकर देखा तो उक्त कार पर नंबर प्लेट पर जयपुर के नम्बर थे, लेकिन यह रजिस्ट्रेशन से नहीं मिले।
13 कट्टों में भरा था डोडा चूरा
कार में कुल 13 प्लास्टिक के कट्टे मिले। इनमें अफीम डोडा चूरा भरा था, इनका कुल वजन 241.3 किलोग्राम है। गाडी की तलाशी ली गई तो चालक के बांयी तरफ वाली सीट एक जिंदा कारतूस, एक लोहे का देशी कट्टा मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
सिर व पैरों में भी गंभीर चोटें
अकलेरा. चिकित्सकों के अनुसार घायल कांस्टेबल सुजान गुर्जर की हालत अब ठीक है। उसकी जान को कोई खतरा नहीं है। डॉ. पवन चावला ने बताया कि सिर में चोट के साथ ही गोली पेट से होकर अंदर नुकसान करते हुए निकली। पैर की हड्डी टूटी है, कंधे में भी फ्रैक्चर है। कॉन्स्टेबल के सिर की चोट में टांके लगाए गए हैं। हड्डी की चोट के लिए सर्जरी होगी । प्रारंभिक तौर पर वाहन को शरीर पर से गुजारने का प्रयास किया गया है।
Published on:
22 Sept 2023 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
