खनन विभाग के खनि कार्यदेशक अंशुमान मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सूचना पर अन्ता के काचरी गांव में तालाब के निकट टंकी के पास जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली भरते हुए जब्त किया गया है। मीणा ने बताया कि जब्त वाहनों पर एक लाख 52 हजार 800 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जेसीबी आपरेटर होशियारपुर पंजाब निवासी बलविन्दर ङ्क्षसह तथा ट्रैक्टर चालक काचरी गांव निवासी हंसराज ने बताया कि वह गांव के ही निवासी एक व्यक्ति द्वारा मिट्टी का खनन करवाया जा रहा है। खनि कार्यदेशक ने बताया कि खनन स्थल का जायजा लेने पर पता चला की यहां सरकारी भूमि पर किए जा रहे अवैध खनन को अधिक समय नही हुआ था।
ट्रॉली की चपेट में आकर वृद्धा की मौत जिले के कोयला कस्बे में ट्रॉली की चपेट में आने से एक वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई। सदर थानाधिकारी हीरालाल पुनिया ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को थाना क्षेत्र के कोयला कस्बे के लोधों के मोहल्ले से होकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रही थी। वही इस दौरान एक वृद्धा सीताबाई पत्नी हरिबल्लभ गौड़ (80) वर्ष अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। इस दौरान मोहल्ले के संकरे रास्ते से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली का ट्रैक्टर तो आगे निकल गया। लेकिन वृद्धा को चक्कर आ जाने के कारण वह गिर कर ट्रॉली के पहिए की चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर घायल हो गई। घायल वृद्धा को लेकर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां पर उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतका के बेटे महावीर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।